उत्तरकाशी: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में पिछले कई दिनों से बर्फबारी का दौरा जारी है. जिसका लुत्फ उठाने के लिए काफी संख्या में पर्यटक ऐसी जगहों का रुख कर रहे हैं. वहीं, ये बर्फबारी कभी-कभी इनके लिए मुश्किल भी खड़ी कर दे रही है. ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को उत्तरकाशी में हुआ. जब 20 से 30 लोग राड़ी टॉप में बर्फबारी के बीच फंस गए.
शुक्रवार को राड़ी टॉप में काफी बर्फबारी हुई थी. जिसका लुत्फ उठाने के छात्र और कुछ स्थानीय लोग वहां पहुंच गए थे, लेकिन भारी बर्फबारी के बीच ये सभी वहां फंस गए, जिन्हें वहां से निकालने के लिए एसडीआरएफ टीम को भेजा गया.
पढ़ें- स्पीड ब्रेकर से टकराकर अनियंत्रित हुआ ट्रक, तीन घर क्षतिग्रस्त
एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर इन लोगों को वहां से निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. कई घंटों की कड़ी मशक्कत बाद एसडीआरएफ की टीम ने वहां फंसे सभी लोगों को वाहनों समेत सकुशल बाहर निकाल लिया गया. इससे अलावा पैदल रास्ते पर कुछ छात्र फंस गए थे, उन्हें भी रेस्क्यू किया गया है.