उत्तरकाशी: जिले में सीजन की पांचवी बर्फबारी के बाद एक बार फिर से जनजीवन प्रभावित हो गया है. वहीं, बर्फबारी के कारण कई सम्पर्क मार्गों के बंद होने से दर्जनों गांवों का सम्पर्क जिला मुख्यालय और तहसील मुख्यालयों से कट गया. इसके साथ ही गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप में बंद हो गया. जिससे चीन सीमा का सड़क मार्ग से संपर्क कट गया. बर्फबारी से निपटने के लिए प्रशासन ने सभी विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि उत्तरकाशी में मसूरी देहरादून मार्ग बंद होने के कारण स्थानीय यात्रियों को परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है. इसके साथ ही बर्फबारी से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से सभी विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में मंगलवार सुबह से ही बर्फबारी जारी है.
ये भी पढ़ें: अनशन नहीं तोड़ने की जिद पर अड़ी पद्मावती, साध्वी को मनाने पहुंचे डीएम भी लौटे निराश
बर्फबारी के बाद एक फिर गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे बन्द हो गए हैं. साथ ही मसूरी-देहरादून मार्ग भी बंद हो गया है. गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे बंद होने के कारण उपला टकनौर सहित गीठ पट्टी और रवाई घाटी का सम्पर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप में बन्द हो गया है. जिस वजह से चीम सीमा से संपर्क कट गया है. वहीं, साथ ही यमुनोत्री हाईवे राड़ी टॉप और स्यानचट्टी में बंद है.