उत्तरकाशी: ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर सुनगर के पास भूस्लखन होने के कारण आवाजाही बंद है. वहीं, बीआरओ की टीम मौके पर पहुंचकर मलबे को हटाकर यातायात सुचारू करने की जद्दोजहद में जुटी है. वहीं, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है. हालांकि, अभी भी यहां रुक-रुककर बारिश हो रही है.
मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक, दो-तीन दिनों से पहाड़ी जनपदों में लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में बारिश के कारण ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर सुनगर के पास भूस्खलन होने के कारण यातायात ठप हो गया है. राजमार्ग के दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी हुई है. वहीं, सूचना पाकर मौके पर बीआरओ की टीम पहुंच चुकी है.
पढ़ें-Impact: 36 घंटे के बाद आपदा प्रभावित निराकोट पहुंचे पटवारी, QRT टीम ने संभाली कमान
गौर हो कि आज सुबह से ही जनपद के साथ ही गंगोत्री-यमुनोत्री में बादल छाए हुए हैं. वहीं बीते दिन से ही प्रदेश में बारिश का दौर जारी है, कई जगह भूस्खलन की घटना से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. साथ ही प्रदेश में कई संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.