उत्तरकाशी: भटवाड़ी विकासखंड में कोर्ट में ऑल वेदर रोड में गंगोत्री हाईवे के चौड़ीकरण को कम करने को लेकर याचिका दर्ज करने वाले पर्यावरणविदों के खिलाफ स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने विरोध किया. स्थानीय लोगों के साथ विभिन्न संगठनों के लोग पर्यावरणविदों के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं केंद्र और राज्य सरकार से मांग की है कि कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार याचिका लगाई जाए.
जिला प्रधान संगठन सहित भटवाड़ी ब्लॉक के स्थानीय जनप्रतिनिधि भटवाड़ी बाजार में एकत्रित हुए. जहां पर प्रधान संगठन के प्रधानों ने पर्यावरणविदों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही कोर्ट में याचिका लगाने वाले पर्यावरण विदों का श्राद्ध कर उनका पिंडदान किया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि पहाड़ के विकास विरोधी लोगों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पढ़ें: गढ़वाल विवि परीक्षा: बाहरी छात्रों को दिखानी होगी कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट
प्रधान संगठन के लोगों का कहना है कि चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना से जहां पहाड़ के पर्यटन और विकास की एक नई उम्मीद जगी थी. तो वहीं, अब कोर्ट के फैसले के बाद इस पर विराम सा लग गया है. यह पर्यावरणविद बड़े-बड़े शहरों में एसी रूम में बैठकर पहाड़ के पर्यावरण की सोच रहे हैं. अगर उन्हें पहाड़ का विकट जीवन जीना पड़ता, तब जाकर उन्हें विकास की परिभाषा समझ में आती.