उत्तरकाशी: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही एक बार फिर प्रदेश में पृथक चार जनपदों की मांग तूल पकड़ने लगी है. बड़कोट से सयुंक्त चार जनपद संघर्ष समिति के बैनर तले स्थानीय लोगों ने यमुनोत्री जिला बनाने की मांग दोबारा शुरू कर दी है.
संघर्ष समिति के सदस्यों का कहना है कि भाजपा सरकार में ही प्रदेश में चार जनपदों की घोषणा की गई थी, लेकिन आज तक वह पूरी नहीं हो पाई है, जिसके लिए अब भूख हड़ताल भी शुरू की जाएगी.
गुरुवार को बड़कोट के स्थानीय लोग चार जनपद सयुंक्त संघर्ष समिति के बैनर तले मुख्य बाजार में एकत्रित हुए, जहां पर पृथक यमुनोत्री जनपद की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने ढोल दमाऊं के साथ प्रदर्शन किया.
पढ़ें- मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक, दिवाली से पहले मिलेगा तोहफा
चार जनपद सयुंक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष अब्बलचन्द कुमाई ने कहा कि अगर सरकार 2 नवम्बर तक पृथक जनपद की मांग पूरी नहीं करती है, तो स्थानीय लोगों के साथ भूख हड़ताल शुरू की जाएगा.
अब्बल चंद कुमाई ने कहा कि पूर्व में भाजपा सरकार के समय ही चार पृथक जनपद की घोषणा की गई थी, लेकिन आज तक वह पूरी नहीं हो पाई है. कुमाई ने कहा कि डीडीहाट में स्थानीय लोग जिले की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. अगर अभी भी सरकार नहीं मानती है, तो आगे भूख हड़ताल सहित उग्र आंदोलन किया जाएगा.