ETV Bharat / state

हरीश रावत के बचाव में उतरे प्रीतम सिंह, बोले- सीएम के भी सामने आए हैं स्टिंग - उत्तरकाशी में बीजेपी सरकार पर तंज

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने हरीश रावत का बचाव करते हुए सीएम और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बताया कि केंद्र के खिलाफ जाने वाले लोगों पर तीन एजेंसियां परेशान करती हैं.

हरीश रावत के बचाव में उतरे प्रीतम सिंह.
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 2:32 PM IST

उत्तरकाशी: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह एकदिवसीय दौरे पर उत्तरकाशी पहुंचे, जहां प्रीतम सिंह पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर सीबीआई जांच मामले में बचाव नजर करते आए. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केंद्र और राज्य सरकार को घेरते नजर आए. उन्होंने कहा कि अगर स्टिंग ऑपेरशन पर सीबीआई जांच होती है तो प्रदेश के सीएम के भी स्टिंग सामने आए हैं.

हरीश रावत के बचाव में उतरे प्रीतम सिंह.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार के दो पैमाने हैं. यदि हरीश रावत स्टिंग ऑपेरशन के चलते दोषी हैं तो इस प्रकार के स्टिंग मुख्यमंत्री के खिलाफ भी आए हैं. तब तो सब पर कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने बताया कि हमें माननीय न्यायालय पर भरोसा है और हरीश रावत जल्द ही न्यायालय से भी निर्दोष साबित होंगे.

वहीं, इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार को अपने निशाने पर लिया. प्रीतम सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि जो भी केंद्र सरकार के खिलाफ जाता है तो उसे तीन एजेंसियां सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स परेशान करते हैं. वहीं, जो भाजपा में जाकर मिल जाता है तो उस पर किसी भी प्रकार की जांच नहीं होती है. इसलिए केंद्र सरकार के दो मानकों को बिल्कुल भी नहीं सहा जाएगा. वहीं, दूसरी ओर प्रीतम सिंह ने सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को भी आड़े हाथों लिया. साथ ही सीएम पर आराकोट आपदा में हो रही हीलाहवाली पर जमकर सवाल उठाए.

ये भी पढ़ें: LIVE : चंद्रयान-2 मिशन पर बोले PM, हमारा संकल्प और मजबूत हुआ है

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आराकोट आपदा में राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिले में आई आपदा में राज्य सरकार हेलीकॉप्टर में आई और हवा में बातें कर हेलीकॉप्टर से उड़ कर चली गई. मुख्यमंत्री ने त्यूणी आकर विधायक तो छोड़िए एक ग्रामीण से भी नहीं पूछा कि त्यूणी में कितना नुकसान हुआ है. वहीं, आपदा प्रभावित क्षेत्रों में काश्तकारों के हुए नुकसान पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सेबों का समर्थन मूल्य दिया जाए.

उत्तरकाशी: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह एकदिवसीय दौरे पर उत्तरकाशी पहुंचे, जहां प्रीतम सिंह पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर सीबीआई जांच मामले में बचाव नजर करते आए. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केंद्र और राज्य सरकार को घेरते नजर आए. उन्होंने कहा कि अगर स्टिंग ऑपेरशन पर सीबीआई जांच होती है तो प्रदेश के सीएम के भी स्टिंग सामने आए हैं.

हरीश रावत के बचाव में उतरे प्रीतम सिंह.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार के दो पैमाने हैं. यदि हरीश रावत स्टिंग ऑपेरशन के चलते दोषी हैं तो इस प्रकार के स्टिंग मुख्यमंत्री के खिलाफ भी आए हैं. तब तो सब पर कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने बताया कि हमें माननीय न्यायालय पर भरोसा है और हरीश रावत जल्द ही न्यायालय से भी निर्दोष साबित होंगे.

वहीं, इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार को अपने निशाने पर लिया. प्रीतम सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि जो भी केंद्र सरकार के खिलाफ जाता है तो उसे तीन एजेंसियां सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स परेशान करते हैं. वहीं, जो भाजपा में जाकर मिल जाता है तो उस पर किसी भी प्रकार की जांच नहीं होती है. इसलिए केंद्र सरकार के दो मानकों को बिल्कुल भी नहीं सहा जाएगा. वहीं, दूसरी ओर प्रीतम सिंह ने सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को भी आड़े हाथों लिया. साथ ही सीएम पर आराकोट आपदा में हो रही हीलाहवाली पर जमकर सवाल उठाए.

ये भी पढ़ें: LIVE : चंद्रयान-2 मिशन पर बोले PM, हमारा संकल्प और मजबूत हुआ है

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आराकोट आपदा में राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिले में आई आपदा में राज्य सरकार हेलीकॉप्टर में आई और हवा में बातें कर हेलीकॉप्टर से उड़ कर चली गई. मुख्यमंत्री ने त्यूणी आकर विधायक तो छोड़िए एक ग्रामीण से भी नहीं पूछा कि त्यूणी में कितना नुकसान हुआ है. वहीं, आपदा प्रभावित क्षेत्रों में काश्तकारों के हुए नुकसान पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सेबों का समर्थन मूल्य दिया जाए.

Intro:उत्तरकाशी दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष प्रीतम सिंह पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बचाव किया। कहा कि अगर स्टिंग ऑपेरशन पर सीबीआई जांच होती है। तो प्रदेश के मुख्यमंत्री के भी स्टिंग सामने आए हैं। उत्तरकाशी। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष प्रीतम सिंह एकदिवसीय दौरे पर उत्तरकाशी पहुंचे। जहां पर प्रीतम सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर सीबीआई जांच मामले में बचाव नजर करते आये। प्रीतम सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के दो पैमाने हैं। अगर हरीश रावत स्टिंग ऑपेरशन के चलते दोषी हैं। तो इस प्रकार के स्टिंग मुख्यमंत्री के खिलाफ भी आए हैं। तब तो सब पर कार्यवाही होनी चाहिए। कहा कि हमें माननीय न्यायालय पर भरोसा है और हरीश रावत जल्द ही न्यायालय से भी निर्दोष साबित होंगे। Body:वीओ-1, वहीं प्रीतम सिंह ने इस दौरान प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार को भी कटघरे में खड़ा किया। प्रीतम सिंह का आरोप है कि जो भी केंद्र सरकार के खिलाफ जाता है। तो उसे तीन एजेंसियां सीबीआई,ईडी और इनकम टैक्स परेशान करते हैं। वहीं जो भाजपा में जाकर मिला जाए। तो उस पर किसी भी प्रकार की जांच नहीं होती है। इसलिए केंद्र सरकार के दो मानकों को बिल्कुल भी नहीं सहा जाएगा। वहीं दूसरी और प्रीतम सिंह ने सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को भी आड़े हाथों लिया। साथ ही सीएम पर आराकोट आपदा में हो रही हीलाहवाली पर जमकर सवाल उठाए। Conclusion:वीओ-2, प्रीतम सिंह ने आराकोट आपदा में राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिले में आई आपदा में राज्य सरकार हेलीकॉप्टर में आई और हवा में बातें कर हेलीकॉप्टर से उड़ कर चली गई। साथ ही प्रीतम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री त्यूणी आये। तो वहां पर विधायक तो छोड़िए एक ग्रामीण समझकर भी नहीं पूछा कि त्यूणी में कितना नुकसान हुआ है। वहीं आपदा प्रभावित क्षेत्रों में काश्तकारों के हुए नुकसान पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सेबों का समर्थन मूल्य देने की मांग की। बाईट- प्रीतम सिंह,कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.