उत्तरकाशी: जनपद में शिक्षा विभाग की तरफ से लोकबोली गढ़वाली को प्रोत्साहित करने के लिए एक नया प्रयास किया गया है. विद्यालयों में सप्ताह में एक दिन गढ़वाली लोकबोली में प्रार्थना करेंगे. जिससे नौनिहालों को अपनी लोकबोली का ज्ञान हो सके.
जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा जितेंद्र सक्सेना ने बताया कि समग्र शिक्षा और प्राथमिक शिक्षा के अंतर्गत गढ़वाली लोकबोली में एक प्रार्थना तैयार की गई है. जिसकी रचना शिक्षक और लोक गायक ओम बधानी ने की है. उन्होंने बताया कि जनपद के 292 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सहित 695 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में सप्ताह में एक दिन गढ़वाली प्रार्थना का पाठ किया जाएगा. जिसे आगामी सत्र 2021-22 में शुरू किया जाएगा. शिक्षा विभाग का उत्तरकाशी जनपद में यह पहला प्रयास है. ताकि लोकबोली को प्रोत्साहन मिल सके.
ये भी पढ़ें: 'ब्लैक गोल्ड' की बढ़ रही 'चमक', जानिए कैसे तय होती हैं तेल की कीमतें
बता दें कि शिक्षक और लोकगायक ओम बधानी ने इस प्रार्थना में सरस्वती मां से शिक्षा का वर के रूप में सुंदर वर्णन किया है. जहां एक ओर नई पीढियां लोकबोली को भूल रही हैं, वहीं शिक्षा विभाग की और से जनपद में इस बोली को प्रोतसाहित करने का पहला अनूठा प्रयास है. जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा जितेंद्र सक्सेना ने बताया कि यह सभी प्राथमिक विद्यालयों के लिए अनिवार्य रहेगा. इसके लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी की और से सभी विद्यालय को आदेश जारी कर दिए गए हैं.