ETV Bharat / state

दयारा बुग्याल में कल मनाया जाएगा बटर फेस्टिवल, दही और मक्खन से खेली जाएगी होली - Athudi festival Uttarkashi

सावन-भादों माह में जब बुग्यालों में गाय- भैंसे अच्छी मात्रा में दूध देती हैं, तो पहाड़ों में दूध, दही और मक्खन ग्रामीण अपने आराध्य देव को चढ़ाते हैं. इस त्योहार को बटर फेस्टिवल भी कहा जाता है.

दयारा बुग्याल में कल मनाया जाएगा बटर फेस्टिवल.
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 11:38 AM IST

Updated : Aug 16, 2019, 11:54 AM IST

उत्तरकाशी: जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्र दयारा बुग्याल में कल बटर फेस्टिवल मनाया जाएगा. जिसके लिए स्थानीय लोगों के साथ ही प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. दयारा बुग्याल में मनाया जाने वाला ये त्योहार काफी खास है. जिसको अंदुड़ी त्योहार कहा जाता है, जिसमें ग्रामीण बुग्यालों में एक विशेष दिन निकालकर अपने आराध्य देव को दूध दही चढ़ाकर लोकनृत्य करते हैं. साथ ही एक दूसरे पर मक्खन और दही लगाकर होली खेलते हैं.

गौर हो कि उत्तरकाशी के गांव में लोग सावन और भादों माह में खेतों में रूपाई पूरी होने के बाद अपने पालतू पशुओं को लेकर गांव के ऊंचे बुग्यालों और डांडी-कांडियों की ओर चले जाते हैं. बुग्यालों और डांडो में अच्छी घास होने के कारण गाय और भैंसे अच्छा दूध देती हैं. इस दौरान ग्रामीणों की छानियां दूध और दही मक्खन से भर जाते हैं. जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा अंदुड़ी त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है.

दयारा बुग्याल में कल मनाया जाएगा बटर फेस्टिवल.

पढ़ें-मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, CM त्रिवेंद्र ने अधिकारियों को दिए निर्देश

ग्रामीण अपने आराध्य देव को अपनी दूध की समृधि में शामिल करते हैं. ग्रामीण बुग्यालों में एक विशेष दिन निकालकर अपने आराध्य देव को दूध-दही चढ़ाकर लोकनृत्य करते हैं. साथ ही एक दूसरे पर मक्खन और दही लगाकर होली खेलते हैं. आज पर्यटन के दृष्टिकोण से दयारा बुग्याल में इसे बटर फेस्टिवल का रूप दिया गया है.

उत्तरकाशी के दयारा बुग्याल में अंदुड़ी त्योहार को बटर फेस्टिवल के रूप में मनाने की तैयारी प्रशासन सहित स्थानीय ग्रामीणों ने पूरी कर ली है. अंदुड़ी का त्योहार जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीण मनाते हैं, क्योंकि उनके गांव से बुग्यालों की दूरी कम होती है. इस वर्ष अंदुड़ी का त्योहार 17 अगस्त यानी कल को दयारा बुग्याल में धूमधाम से मनाया जाएगा.

इस त्योहार की होली के लिए ग्रामीणों ने अपनी छानियों में दूध, दही, मट्ठा एकत्रित कर रखा है. 17 अगस्त (कल को) को दूध और दही की होली खेली जाएगी. इसके लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है. त्योहार के दौरान मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध रहेगी.

उत्तरकाशी: जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्र दयारा बुग्याल में कल बटर फेस्टिवल मनाया जाएगा. जिसके लिए स्थानीय लोगों के साथ ही प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. दयारा बुग्याल में मनाया जाने वाला ये त्योहार काफी खास है. जिसको अंदुड़ी त्योहार कहा जाता है, जिसमें ग्रामीण बुग्यालों में एक विशेष दिन निकालकर अपने आराध्य देव को दूध दही चढ़ाकर लोकनृत्य करते हैं. साथ ही एक दूसरे पर मक्खन और दही लगाकर होली खेलते हैं.

गौर हो कि उत्तरकाशी के गांव में लोग सावन और भादों माह में खेतों में रूपाई पूरी होने के बाद अपने पालतू पशुओं को लेकर गांव के ऊंचे बुग्यालों और डांडी-कांडियों की ओर चले जाते हैं. बुग्यालों और डांडो में अच्छी घास होने के कारण गाय और भैंसे अच्छा दूध देती हैं. इस दौरान ग्रामीणों की छानियां दूध और दही मक्खन से भर जाते हैं. जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा अंदुड़ी त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है.

दयारा बुग्याल में कल मनाया जाएगा बटर फेस्टिवल.

पढ़ें-मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, CM त्रिवेंद्र ने अधिकारियों को दिए निर्देश

ग्रामीण अपने आराध्य देव को अपनी दूध की समृधि में शामिल करते हैं. ग्रामीण बुग्यालों में एक विशेष दिन निकालकर अपने आराध्य देव को दूध-दही चढ़ाकर लोकनृत्य करते हैं. साथ ही एक दूसरे पर मक्खन और दही लगाकर होली खेलते हैं. आज पर्यटन के दृष्टिकोण से दयारा बुग्याल में इसे बटर फेस्टिवल का रूप दिया गया है.

उत्तरकाशी के दयारा बुग्याल में अंदुड़ी त्योहार को बटर फेस्टिवल के रूप में मनाने की तैयारी प्रशासन सहित स्थानीय ग्रामीणों ने पूरी कर ली है. अंदुड़ी का त्योहार जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीण मनाते हैं, क्योंकि उनके गांव से बुग्यालों की दूरी कम होती है. इस वर्ष अंदुड़ी का त्योहार 17 अगस्त यानी कल को दयारा बुग्याल में धूमधाम से मनाया जाएगा.

इस त्योहार की होली के लिए ग्रामीणों ने अपनी छानियों में दूध, दही, मट्ठा एकत्रित कर रखा है. 17 अगस्त (कल को) को दूध और दही की होली खेली जाएगी. इसके लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है. त्योहार के दौरान मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध रहेगी.

Intro:Body:

दयारा बुग्याल में कल मनाया जाएगा बटर फेस्टिवल, दही और मक्खन से खेली जाती है होली 

preparations begin for the butter festival in uttarkashi

उत्तरकाशी लोकल त्योहार  उत्तरकाशी दयारा बुग्याल होली त्योहार  दयारा बुग्याल उत्तरकाशी  उत्तरकाशी न्यूज  Uttarkashi local festival  Uttarkashi Dayara Bugyal Holi festival  Dayara Bugyal Uttarkashi  Uttarkashi News  Athudi festival Uttarkashi  अढ़ुड़ी त्योहार उत्तरकाशी  

उत्तरकाशी: जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्र दयारा बुग्याल में कल बटर फेस्टिवल मनाया जाएगा. जिसके लिए स्थानीय लोगों के साथ ही प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. दयारा बुग्याल में मनाया जाने वाला ये  त्योहार काफी खास है. जिसको अंदुड़ी त्योहार कहा जाता है, जिसमें ग्रामीण बुग्यालों में एक विशेष दिन निकालकर अपने आराध्य देव को दूध दही चढ़ाकर लोकनृत्य करते हैं. साथ ही एक दूसरे पर मक्खन और दही लगाकर होली खेलते हैं. 

गौर हो कि उत्तरकाशी के गांव में लोग सावन और भादों माह में खेतों में रूपाई पूरी होने के बाद अपने पालतू पशुओं को लेकर गांव के ऊंचे बुग्यालों और डांडी-कांडियों की ओर चले जाते हैं. बुग्यालों और डांडो में अच्छी घास होने के कारण गाय और भैंसे अच्छा दूध देती हैं. इस दौरान ग्रामीणों की छानियां दूध और दही मक्खन से भर जाते हैं. जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा अंदुड़ी त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है.



ग्रामीण अपने आराध्य देव को अपनी दूध की समृधि में शामिल करते हैं. ग्रामीण बुग्यालों में एक विशेष दिन निकालकर अपने आराध्य देव को दूध-दही चढ़ाकर लोकनृत्य करते हैं. साथ ही एक दूसरे पर मक्खन और दही लगाकर होली खेलते हैं. आज पर्यटन के दृष्टिकोण से दयारा बुग्याल में इसे बटर फेस्टिवल का रूप दिया गया है.

उत्तरकाशी के दयारा बुग्याल में अंदुड़ी त्योहार को बटर फेस्टिवल के रूप में मनाने की तैयारी प्रशासन सहित स्थानीय ग्रामीणों ने पूरी कर ली है. अंदुड़ी का त्योहार जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीण मनाते हैं, क्योंकि उनके गांव से बुग्यालों की दूरी कम होती है. इस वर्ष अंदुड़ी का त्योहार 17  अगस्त यानी कल को दयारा बुग्याल में धूमधाम से मनाया जाएगा.

इस त्योहार की होली के लिए ग्रामीणों ने अपनी छानियों में दूध, दही, मट्ठा एकत्रित कर रखा है. 17 अगस्त (कल को) को दूध और दही की होली खेली जाएगी. इसके लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है. त्योहार के दौरान मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध रहेगी.


Conclusion:
Last Updated : Aug 16, 2019, 11:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.