ETV Bharat / state

कोरोना से जंगः सीमित संसाधनों के बीच पीआरडी जवान फ्रंटलाइन पर तैनात - covid

उत्तरकाशी में तैनात पीआरडी जवानों को सीमित संसाधनों के बीच अपनी ड्यूटी का निर्वहन करना पड़ता है. जबकि, पीआरडी जवान बहुत ही कम वेतनमान में आज कोरोना की इस जंग में फ्रंटलाइनर की भूमिका निभा रहे हैं.

uttarkashi
पीआरडी जवान
author img

By

Published : May 11, 2020, 9:10 PM IST

उत्तरकाशी: कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग समेत पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी प्रथम श्रेणी में निभा रहे हैं. वहीं पीआरडी जवानों को उनके कार्यों की तव्वजो नहीं मिल पाती. वहीं, पीआरडी जवान और एसडीआरएफ के जवानों की तरह ही संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में शुरू से ही अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. साथ ही सीमित संसाधनों के बीच पीआरडी जवान अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं.

उत्तरकाशी जिले में अभी 125 जवान कोविड-19 की ड्यूटी में तैनात हैं. वे सीमित संसाधनों के बीच अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं. वहीं 100 जवान भी चारधाम यात्रा के न चलने पर अपनी ड्यूटी विभिन्न प्रकार से कोविड -19 के तहत दे रहे हैं. इस समय 19 जवान जिला अस्पताल में अपनी कोविड -19 की ड्यूटी दे रहे हैं. जहां पर कोविड-19 का पॉजिटिव केस मिलने के बाद भी पीआरडी जवान अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं.

पीआरडी जवान फ्रंटलाइन पर कर रहे ड्यूटी.

पढ़ें: ऋषिकेश: राफ्टों को गंगा में उतरने का इंतजार, एडवेंचर गेम से जुड़े 20 हजार लोगों का व्यवसाय चौपट

संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में ड्यूटी के बाद भी पीआरडी जवानों के पास उस प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, जैसे पुलिस विभाग को सुविधा मिलती है. कोविड 19 पॉजिटिव केस अंतर्गत क्षेत्रों में ड्यूटी पर तैनात जवानों के पास प्रयोग करने के लिए हाथ में पहनने के लिए ग्लव्स की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है. जबकि, पीआरडी के जवान कोविड 19 की जंग शुरू होते ही क्वारंटाइन सेंटर और आइसोलेशन क्षेत्रों में ड्यूटी दे रहे हैं. जबकि, पीआरडी जवान बहुत ही कम वेतनमान में आज कोरोना की इस जंग में फ्रंटलाइनर की भूमिका निभा रहे हैं.

उत्तरकाशी: कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग समेत पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी प्रथम श्रेणी में निभा रहे हैं. वहीं पीआरडी जवानों को उनके कार्यों की तव्वजो नहीं मिल पाती. वहीं, पीआरडी जवान और एसडीआरएफ के जवानों की तरह ही संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में शुरू से ही अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. साथ ही सीमित संसाधनों के बीच पीआरडी जवान अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं.

उत्तरकाशी जिले में अभी 125 जवान कोविड-19 की ड्यूटी में तैनात हैं. वे सीमित संसाधनों के बीच अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं. वहीं 100 जवान भी चारधाम यात्रा के न चलने पर अपनी ड्यूटी विभिन्न प्रकार से कोविड -19 के तहत दे रहे हैं. इस समय 19 जवान जिला अस्पताल में अपनी कोविड -19 की ड्यूटी दे रहे हैं. जहां पर कोविड-19 का पॉजिटिव केस मिलने के बाद भी पीआरडी जवान अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं.

पीआरडी जवान फ्रंटलाइन पर कर रहे ड्यूटी.

पढ़ें: ऋषिकेश: राफ्टों को गंगा में उतरने का इंतजार, एडवेंचर गेम से जुड़े 20 हजार लोगों का व्यवसाय चौपट

संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में ड्यूटी के बाद भी पीआरडी जवानों के पास उस प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, जैसे पुलिस विभाग को सुविधा मिलती है. कोविड 19 पॉजिटिव केस अंतर्गत क्षेत्रों में ड्यूटी पर तैनात जवानों के पास प्रयोग करने के लिए हाथ में पहनने के लिए ग्लव्स की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है. जबकि, पीआरडी के जवान कोविड 19 की जंग शुरू होते ही क्वारंटाइन सेंटर और आइसोलेशन क्षेत्रों में ड्यूटी दे रहे हैं. जबकि, पीआरडी जवान बहुत ही कम वेतनमान में आज कोरोना की इस जंग में फ्रंटलाइनर की भूमिका निभा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.