उत्तरकाशी: जनपद में सभी छह ब्लॉक के प्रधानों के बीच सामंजस्य बिठाने और प्रधानों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए उत्तरकाशी प्रधान संगठन की बैठक आयोजित की गई. जिसमें प्रधान संगठन की जिला कार्यकारिणी का भी गठन किया गया. वहीं, संगठन में सभी ब्लॉकों के प्रधानों को विभिन्न पदों पर चुना गया.
प्रधान संगठन के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने सभी प्रधानों को भरोसा दिलाया कि सभी मिलकर गांव के विकास के लिए कार्य करेंगे. वहीं, इस मौके पर सभी प्रधानों ने भटवाड़ी ब्लॉक के मनेरी गांव के प्रधान प्रताप रावत को प्रधान संगठन का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया. साथ ही उसके बाद मनरेगा कार्यों सहित अन्य विकास कार्यों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई.
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: मोबाइल को लेकर दो पक्ष भिड़े, जमकर चले लाठी-डंडे
बैठक में सर्वसम्मति से नवनियुक्त प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष मनेरी प्रधान प्रताप रावत ने कहा कि अभी भी मनरेगा के कार्यों में कई प्रकार की विसंगतियां हैं. जिससे कि गांव के विकास कार्यों में अड़चनें आ रही हैं. साथ ही कहा कि इन विसंगतियों को दूर करने के लिए एक मंच पर आकर लड़ाई लड़ी जाएगी. प्रताप रावत ने कहा कि गांव का विकास ही देश का विकास की पहली सीढ़ी है. इसलिए गांव के प्रगतिशील विकास पहली प्राथमिकता रहेगी.