उत्तरकाशी/बागेश्वर/पिथौरागढ़: विधानसभा चुनाव मतदान के लिए पहाड़ी जिलों में पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना होना शुरू हो गई हैं. उत्तरकाशी जिले के पुरोला विधानसभा के दूरस्थ 17 मतदान स्थलों के लिए शुक्रवार को जिला मुख्यालय से 17 पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं. बाकी 12 फरवरी को 72 और 13 फरवरी को 455 पोलिंग पार्टियां जिले के सभी मतदान स्थलों के लिए रवाना होगी.
जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि आज शुक्रवार से मतदान स्थलों के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो गई है. जनपद के ऐसे कई मतदान स्थल हैं, जो काफी दूरस्थ और हिमाच्छादित (बर्फ से ढके हुए) हैं. ऐसे मतदान स्थलों के लिए पोलिंग पार्टी के पास स्लीपिंग बैग, दस्ताने, चश्मे की व्यवस्था की गई है, ताकि पोलिंग पार्टियों को कोई समस्या न हो. इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि बर्फबारी के कारण जहां-जहां पैदल रास्ते या सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं. वन विभाग के द्वारा मार्गोम को दूरस्थ करवाने का कार्य किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि जनपद के ऐसे मतदान केंद्र जहां दूरसंचार कनेक्टिविटी की पहुंच नहीं है. वहां पर कम्युनिकेशन हेतु सेटेलाइट सिस्टम स्थापित किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक दो घंटे में मतदान प्रतिशत की सूचना व अन्य सूचना प्राप्त करने के लिए दूरसंचार कनेक्टिविटी विहीन मतदान केंद्रों से सेटेलाइट फोन के जरिए सूचनाएं प्राप्त की जाएंगी. जिले में 62 बूथ दूरसंचार विहीन बूथ चिहिन्त किए गए हैं, जो वायरलेस सेवा से जुड़े हैं.
ये भी पढ़ेंः मतदान आते-आते टूटने लगी आम आदमी पार्टी, पूरे प्रदेश में कई नेताओं का हुआ मोहभंग
जिला निर्वाचन अधिकारी ने की ब्रीफिंगः बागेश्वर में विधानसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण व भयमुक्त संपन्न कराने के लिए उत्तराखंड पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है, जिन्हें डिग्री कॉलेज में जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार व पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान पार्टी के मतदान हेतु प्रस्थान करने से लेकर पोलिंग पार्टी के वापस आने तक सुरक्षा कर्मी उनके साथ रहेंगे. उन्होंने कहा कि मतदान दिवस के दिन वे स्वयं, पुलिस अधीक्षक व प्रेक्षक भी क्षेत्र भ्रमण पर रहेंगे. इसलिए बूथों पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखेंगे. वहीं, पोलिंग पार्टियों के लिए बूथ पर रहने व भोजन की व्यवस्था भोजन माता के माध्यम से की जाएगी.
उन्होंने बताया कि 14 टीमें 12 फरवरी को अपने-अपने बूथों के लिए प्रस्थान करेंगी, जिसमें 5 वनरेबल बूथ भी शामिल हैं. इसके लिए पैरामिलिट्री के जवान सुरक्षा व्यवस्था में रहेंगे. जिले में उत्तराखंड पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री की 3 कंपनी के 190 जवनों की तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ेंः चुनाव 2022: मतदान के दिन बालावाली-बिजनौर और खानपुर-पुरकाजी बॉर्डर रहेंगे सील
पोलिंग पार्टियां तैयारः उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए धारचूला विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्रों की 18 पोलिंग पार्टियां शुक्रवार को रवाना की गई. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने हरी झंडी दिखाकर पोलिंग पार्टियां को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया. मतदेय स्थलों के लिए रवाना होने से पूर्व पोलिंग कर्मियों ने पोस्टल वैलेट से अपना मतदान भी किया.
बता दें कि धारचूला विधानसभा में दूरस्थ नामिक बूथ तक पहुंचने के लिए पोलिंग पार्टियों को 22 किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी पड़ेगी. पोलिंग पार्टियों को रिजर्व ईवीएम के अलावा प्रत्येक पार्टी के साथ एक-एक फार्मेसिस्ट, आवश्यक मेडिकल उपकरण, सेटेलाइट फोन, आपदा से बचाव सामग्री के साथ रवाना किया गया है. जिन मतदेय स्थलों के लिए तीन दिन पहले पार्टियां रवाना हुई उसमें मतदेय स्थल पातो, बुई, सांईपोलू, छाना, कनार, होकरा, खोएम, नामिक, बौना, तोमिक, जसपुर खान कनलका, क्वीरीजिमिया, जौलढुंगा, उच्छैती, बादनीधार, भवन चौना, जैंती तथा मेतली शामिल हैं.