उत्तरकाशी: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में तेजी से अवैध नशे का कारोबार फैल रहा है. हालांकि पुलिस इस पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. उत्तरकाशी जिले में पुलिस तीन महीने के अंदर अवैध नशे को लेकर 11 मुकदमे दर्ज किए हैं. वहीं मंगलवार को पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- किरायेदार की बेटी पर फायरिंग करने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, तलाश जारी
एसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस लगातार अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. वहीं मंगलवार को पकड़े गए दो नशा तस्करों के पास से पुलिस को 33 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. दोनों आरोपी पिछले काफी समय से स्कूली बच्चों और कॉलेज के छात्रों को स्मैक बेच रहे थे. पकड़े गए आरोपियों के नाम शिवम गर्ग निवासी शामली, यूपी और अमरीश भट्ट निवासी सिरोर है.
विगत तीन माह में नशे को रोकने के लिए पुलिस द्वारा 11 अभियोग पंजीकृत किये गए हैं. जिसमें से सात स्मैक तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.