उत्तरकाशी: 90 हजार की ऑनलाइन ठगी के मामले में उत्तरकाशी पुलिस ने राजस्थान के आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया है.
पुलिस ने बताया कि बीती फरवरी माह में लदाडी निवासी हितेश सेमवाल के साथ करीब 90 हजार की ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई थी. सेमवाल ने इसकी शिकायत थाने में की थी. सेमवाल ने पुलिस को बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति उसे कॉल कर किया और क्यूआर कोड को स्कैन करके 90 हजार की ऑनलाइन ठगी की.
पढ़ें- दिल्ली के ठग: देहरादून में जमीन दिलाने के नाम पर कर्नल से सवा करोड़ की धोखाधड़ी
पुलिस ने तहरीर के आधार मामले की जांच शुरू की. इस मामले में पुलिस ने भरतपुर राजस्थान निवासी रईस खान (39) को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से मोबाइल फोन और 2 सिम कार्ड भी बरामद किए गए हैं. एसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि जब आरोपी से पूछताछ की गई, तो वह कोतवाली में दर्ज 70 हजार की ऑनलाइन ठगी में शामिल पाया गया.