उत्तरकाशीः मोरी पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही नाबालिग को भी सकुशल बरामद कर लिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण की धारा 363 में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम को मोरी थाने में एक व्यक्ति ने अपनी प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी नाबालिग बहन को एक युवक बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है. जिस पर मोरी पुलिस ने तत्काल युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 363 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया. बताया जा रहा है कि आरोपी और नाबालिग एक ही गांव के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में युवती से दुष्कर्म, शादी के लिए धर्म परिवर्तन करने का दबाव भी बना रहा ब्लैकमेलर
मामले को गंभीरता से लेते हुए उत्तरकाशी एसपी अर्पण यदुवंशी (SP Uttarkashi Arpan Yaduvanshi) ने आरोपी की गिरफ्तारी व अपह्रता की बरामदगी के लिए सीओ बड़कोट को तत्काल एक पुलिस टीम गठित करने के निर्देश दिए. जिसके बाद पुलिस की एक टीम गठित की गई.
वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 घंटे के भीतर ही युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही नाबालिग को भी युवक के पास बरामद कर लिया है. पीड़िता के बयानों के आधार पर मामले मे 366, 376 व पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.