उत्तरकाशी/सोमेश्वरः सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रदेशभर में जागरूकता अभियान चला रही है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को लेकर लोग जागरुक हो सकें. इस कड़ी में आज उत्तरकाशी और सोमेश्वर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने जन जागरुकता कार्यक्रम चलाया. एक तरफ उत्तरकाशी में पुलिस टीम ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को सुरक्षा का संदेश दिया तो सोमेश्वर में एक गोष्ठी का आयोजन कर अधिकारियों ने लोगों को यातायात के नियमों की बारीकियां बताई.
नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरूकता
उत्तरकाशी पुलिस की ओर से नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से स्थानीय लोगों को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया. साथ ही सड़क दुर्घटना के दुष्परिणामों से किस प्रकार घर के घर बर्बाद हो जाते हैं, इस संदेश को भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्थानीय लोगों के सामने रखा गया. इसी क्रम में उत्तरकाशी पुलिस और रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से नाट्य दल सवेंदना समूह की ओर से जनपद मुख्यालय के विभिन्न स्थानों में सड़क सुरक्षा से सम्बंधित सन्देश नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया.
पढ़ेंः CM ने माना ऋषिगंगा में बनी 400 मीटर लंबी झील, ग्राउंड जीरो का वैज्ञानिक करेंगे अध्ययन
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कहा कि नुक्कड़ नाटक आम व्यक्ति तक सन्देश पहुंचाने का अच्छा माध्यम है. इसके माध्यम से सीधा सन्देश आम व्यक्ति तक जाता है. इसलिए पुलिस की ओर से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है.
सोमेश्वर में गोष्ठी का आयोजन
32वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सोमेश्वर में परिवहन विभाग, तहसील प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम ने टैक्सी चालकों, व्यापारियों और आम लोगों के लिए एक गोष्ठी आयोजित किया और उन्हें यातायात के नियमों की जानकारी दी.
इस दौरान टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों, स्थानीय वाहन चालकों, व्यापार मण्डल के सदस्यों एवं स्थानीय जनता को यातायात के नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई. उन्हें सडक दुर्घटना से बचने के उपाय बताए गए. इस अवसर पर सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पंपलेट भी वितरित किए गए. सभी वक्ताओं में वाहन चालकों के साथ ही आम जनता को भी यातायात के नियमों का पालन करने, वाहनों में ओवर लोडिंग या ओवर स्पीडिंग नहीं करने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन से बात नहीं करने, नशापान कर वाहन नहीं चलाने के निर्देश दिए गए.