उत्तरकाशीः यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर भंगेली गाड़ के पास करीब दो हफ्ते से सक्रिय भूस्खलन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. भंगेली गाड़ के पास बिना बारिश के ही रुक-रुक कर भूस्खलन जारी है. मंगलवार की सुबह भी कई यात्री भूस्खलन की चपेट में आने से बाल-बाल बचे. घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. जहां टीम ने करीब 120 यात्रियों को यमुनोत्री पैदल मार्ग से सुरक्षित निकाला. वहीं, जिला प्रशासन ने फिलहाल यात्रा पर रोक लगा दी है.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भंगेली गाड़ के पास सक्रिय भूस्खलन जोन में अचानक बड़े-बड़े बोल्डर गिरने लगे. गनीमत रही कि वहां से गुजर रहे यात्रियों ने तत्काल सुरक्षित स्थान का सहारा लिया. जिससे वो बोल्डर की चपेट में आने से बच गए. साथ ही उन्होंने इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी. सूचना मिलने के बाद पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने पैदल मार्ग पर फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकालकर जानकीचट्टी पहुंचाया.
ये भी पढ़ेंः हेलीकॉप्टर दुर्घटना के दो साल बाद केदारनाथ पहुंचे वायुसेना अधिकारी
बता दें कि यमुनोत्री पैदल मार्ग पर सितंबर के अंतिम हफ्ते से भूस्खलन जारी है. बीते शनिवार को भी भंगेली गाड़ के पास अचानक भूस्खलन होने के कारण यात्री और वैकल्पिक पैदल मार्ग के निर्माण में लगे मजदूर बाल-बाल बचे थे. आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि भंगेली गाड़ में लगातार हो रहे भूस्खलन को देखते हुए फिलहाल यमुनोत्री धाम की यात्रा रोक दी गई है. साथ ही मौके पर एसडीआरएफ के जवान तैनात कर दिए गए हैं.