उत्तरकाशी: कोरोना को लेकर लोगों के अंदर इतनी दहशत हो गई है कि हर व्यक्ति अब एक-दूसरे के पास जाने से घबराने लगा है. वहीं इन सब के बीच उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लॉक के छोटे से गांव औंगी में एक उम्मीद भरी तस्वीर सामने आई है. जहां पर ग्रामीणों की ओर से 14 दिन पंचायत क्वारंटाइन की समय सीमा पूरी कर घर वापसी कर रहे लोगों का फूल बरसाकर विदा किया गया. साथ ही उन्हें ढोल-दमाऊं के साथ घर तक भी छोड़ा गया.
जिले के भटवाड़ी ब्लॉक के औंगी गांव में 14 दिन पहले 5 लोग अन्य राज्यों से घर वापसी के लिए पहुंचे थे. जिसमें तीन लोगों का एक परिवार और दो युवक शामिल थे. वहीं ग्राम प्रधान औंगी की ओर से आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी की देख-रेख में गांव के सरकारी भवन में 14 दिन के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया. बुधवार को इन पांच लोगों की क्वारंटाइन सेंटर की समय सीमा पूरी हो गई.
यह भी पढ़ें: नैनीताल HC पहुंचा जिला पंचायत अध्यक्षों को राज्य मंत्री की तरह सुविधा देने का मामला
जिसके बाद प्रवासियों को घर भेज दिया गया. ग्रामीणों ने घर जा रहे प्रवासियों पर फूल बरसाए. साथ ही ढोल-दमाऊं के साथ सम्मान से उन्हें घर तक छोड़ा. वहीं ग्राम प्रधान पार्वती रमोला ने कहा कि अब क्वारंटाइन पूरा कर चुके लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने के लिए बताया गया है. यह उनके कर्तव्य पूर्ण करने का सम्मान भी है, क्योंकि उन्होंने इस कोरोना काल में गांव के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है.