उत्तरकाशी: नगरपालिका चिन्यालीसौड़ के अंर्तगत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट पर बन रहे शव गृह निर्माण का विरोध शुरू हो गया है. नगरवासियों का कहना है कि सीएचसी के मुख्य गेट के पास आवासीय बस्ती है. अगर स्थानीय लोगों के घरों के आगे शव गृह बनेगा, तो उन्हें आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
चिन्यालीसौड़ के स्थानीय निवासी अनिल चन्द रमोला और कान्हा बडोनी का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ के अस्पताल प्रबंधन की और से अस्पताल के मुख्य गेट पर शव गृह का निर्माण किया जा रहा है. जिससे स्थानीय लोगों को भविष्य में परेशानी का सामना करना पड़ेगा. क्योंकि, अस्पताल के मुख्य गेट पर आवसीय बस्ती है. वहीं, अस्पताल प्रबंधन अपनी मनमानी कर मुख्य गेट पर से सामने शव गृह का निर्माण कर रहे हैं.
पढ़ें- कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में दिखी गुटबाजी, हरदा बोले- खेलुए और टेहलुए के चक्कर में मत पड़ो
वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि इस सम्बंध में अस्पताल प्रबंधन सहित सीएमओ और स्वास्थ्य मंत्री को भी अवगत करवाया गया है. जिसमें कहा गया है कि अस्पताल के पास परिसर में अन्य स्थान पर भी जमीन मौजूद है, इस शव गृह का निर्माण वहां किया जाना चाहिए. ताकि उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. इस सुझाव के बावजूद भी अस्पताल के गेट से सामने शव गृह का निर्माण किया जा रहा है. अगर, यह निर्माण तुरंत नहीं रोक गया तो वह आंदोलन के लिए मजबूर होंगे.