ETV Bharat / state

पटाखों पर लगे बैन से संशय की स्थिति, प्रशासन की कार्रवाई से व्यापारियों में आक्रोश - मसूरी अवैध पटाखों के खिलाफ कार्रवाई

इस बार दिवाली पर पटाखा व्यापारियों की मुश्किल बढ़ गई हैं. पहले सरकार ने दिवाली से सामान्य पटाखों पर बैन लगाया. वहीं, दूसरी तरफ बिना लाइसेंसधारी दुकानदारों पर कार्रवाई किए जाने को लेकर व्यापारियों में नाराजगी देखी जा रही है.

uttarkashi
प्रशासन की कार्रवाई से व्यापारियों में आक्रोश
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 8:19 PM IST

Updated : Nov 12, 2020, 10:29 PM IST

उत्तरकाशी/चंपावत: कोरोना काल में आर्थिक संकट से जुझ रहे व्यापारियों की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई हैं. त्योहारी सीजन में दिवाली से ठीक 4 दिन पहले सामान्य पटाखों की बिक्री पर लगे रोक ने व्यापारियों की टेंशन बढ़ा दी है. वहीं, प्रशासन इन पटाखा दुकानों को बंद करवा रही है. जिसकी वजह से पटाखा व्यापारियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. वहीं, कई जगह दुकानदारों के पास लाइसेंस और टीन शेड नहीं होने के चलते दुकानें बंद करवायी जा रही है.

आज उत्तरकाशी में जिला प्रशासन और पुलिस की सयुंक्त टीम ने जिला मुख्यालय के रामलीला मैदान में लगे पटाखा दुकानों को बंद करवाया. जिसको लेकर व्यापारियों ने अपना विरोध प्रकट किया. व्यापारियों ने कहा कि लाइसेंस के लिए 4 दिन पहले आवेदन किया गया था, लेकिन लाइसेंस नहीं मिला है. रामलीला मैदान में पटाखों की दुकान लगा रहे व्यापारियों का कहना है कि अब दो दिन में कहां से शेड बनेंगे. साथ ही पहले की कोरोना की मार से सभी लोग परेशान हैं. अगर ऐसी सूरत में दुकाने नहीं लगती हैं तो व्यापारी कर्जे में डूब जाएंगे.

एसपी पंकज भट्ट ने कहा कि पटाखा व्यापारियों के पास लाइसेंस नहीं थे. इसलिए दुकानें बंद करवाई गई है. साथ ही जिन लोगों ने लाइसेंस के लिए आवेदन किया था. उनके आवेदन जिला प्रशासन तैयार कर रहा है. लाइसेंसधारी ही पटाखों की दुकानें खोल सकते हैं.

देहरादून
110 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई

देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर गाइडलाइन का उल्लंघन कर पटाखा बिक्री करने वाले दुकानदारों के खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई. साथ ही सैकड़ों दुकानदारों से लाखों रुपए का जुर्माना वसूला गया. पुलिस अधीक्षक अपराध लोकजीत सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था. नियम विरुद्ध पटाखा बेचने वाले 110 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 8 लाख 84 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है.

डीआईजी ने कहा कि उत्तराखंड शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के विरुद्ध पटाखा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है. साथ ही दिवाली के दिन दो घंटे पटाखे जलाने की अनुमति दी गई है, जिसको लेकर पुलिस बल शहरभर में भ्रमण करेगी.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: देहरादून सहित इन 6 शहरों में दो घंटे जला सकेंगे ग्रीन पटाखे

वहीं, चंपावत में पटाखा बाजार गोरल चौड़ मैदान में लगाया गया है, लेकिन धनतेरस पर बाजार में भीड़ कम देखने को मिल रही है. पटाखा व्यापारी पवन सिंह, भूपेंद्र नाथ, दीपक जोशी और महेंद्र चिराल ने बताया कि दुकान में ₹5 से लेकर ₹2000 तक के पटाखे की रेंज है. इस बार पिछली बार से कम कमाई हो रही है. लक्ष्मी पूजा के दिन बाजार में उछाल आने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, इस बार मैदान में एक भी पुलिसकर्मी और अग्निशमन का वाहन नहीं दिखाई दिया. इस बार कई संगठनों द्वारा प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने की भी अपील की गई है, जिसको देखते हुए लोग पटाखों की खरीदारी कम कर रहे हैं. वहीं, इस बार बाजार में मिट्टी के दीयों की मांग बढ़ी है.

मसूरी
अवैध पटाखों को लेकर संघन चेकिंग अभियान

मसूरी में उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने पुलिस दल के साथ लंढौर, पिक्चर पैलेस और गांधी चौक में अवैध पटाखों को लेकर संघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान अवैध पटाखे जब्त किए गए. एसडीएम ने कहा कि जनपद में वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने एवं एनजीटी नियमों का पालन कराने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया गया. उन्होने कहा कि कहीं भी अवैध पटाखे का कारोबार पाया जाएगा तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. चेकिंग के दौरान 6.5 किलो पॉलिथिन भी जब्त किया गया है.

उत्तरकाशी/चंपावत: कोरोना काल में आर्थिक संकट से जुझ रहे व्यापारियों की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई हैं. त्योहारी सीजन में दिवाली से ठीक 4 दिन पहले सामान्य पटाखों की बिक्री पर लगे रोक ने व्यापारियों की टेंशन बढ़ा दी है. वहीं, प्रशासन इन पटाखा दुकानों को बंद करवा रही है. जिसकी वजह से पटाखा व्यापारियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. वहीं, कई जगह दुकानदारों के पास लाइसेंस और टीन शेड नहीं होने के चलते दुकानें बंद करवायी जा रही है.

आज उत्तरकाशी में जिला प्रशासन और पुलिस की सयुंक्त टीम ने जिला मुख्यालय के रामलीला मैदान में लगे पटाखा दुकानों को बंद करवाया. जिसको लेकर व्यापारियों ने अपना विरोध प्रकट किया. व्यापारियों ने कहा कि लाइसेंस के लिए 4 दिन पहले आवेदन किया गया था, लेकिन लाइसेंस नहीं मिला है. रामलीला मैदान में पटाखों की दुकान लगा रहे व्यापारियों का कहना है कि अब दो दिन में कहां से शेड बनेंगे. साथ ही पहले की कोरोना की मार से सभी लोग परेशान हैं. अगर ऐसी सूरत में दुकाने नहीं लगती हैं तो व्यापारी कर्जे में डूब जाएंगे.

एसपी पंकज भट्ट ने कहा कि पटाखा व्यापारियों के पास लाइसेंस नहीं थे. इसलिए दुकानें बंद करवाई गई है. साथ ही जिन लोगों ने लाइसेंस के लिए आवेदन किया था. उनके आवेदन जिला प्रशासन तैयार कर रहा है. लाइसेंसधारी ही पटाखों की दुकानें खोल सकते हैं.

देहरादून
110 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई

देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर गाइडलाइन का उल्लंघन कर पटाखा बिक्री करने वाले दुकानदारों के खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई. साथ ही सैकड़ों दुकानदारों से लाखों रुपए का जुर्माना वसूला गया. पुलिस अधीक्षक अपराध लोकजीत सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था. नियम विरुद्ध पटाखा बेचने वाले 110 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 8 लाख 84 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है.

डीआईजी ने कहा कि उत्तराखंड शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के विरुद्ध पटाखा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है. साथ ही दिवाली के दिन दो घंटे पटाखे जलाने की अनुमति दी गई है, जिसको लेकर पुलिस बल शहरभर में भ्रमण करेगी.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: देहरादून सहित इन 6 शहरों में दो घंटे जला सकेंगे ग्रीन पटाखे

वहीं, चंपावत में पटाखा बाजार गोरल चौड़ मैदान में लगाया गया है, लेकिन धनतेरस पर बाजार में भीड़ कम देखने को मिल रही है. पटाखा व्यापारी पवन सिंह, भूपेंद्र नाथ, दीपक जोशी और महेंद्र चिराल ने बताया कि दुकान में ₹5 से लेकर ₹2000 तक के पटाखे की रेंज है. इस बार पिछली बार से कम कमाई हो रही है. लक्ष्मी पूजा के दिन बाजार में उछाल आने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, इस बार मैदान में एक भी पुलिसकर्मी और अग्निशमन का वाहन नहीं दिखाई दिया. इस बार कई संगठनों द्वारा प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने की भी अपील की गई है, जिसको देखते हुए लोग पटाखों की खरीदारी कम कर रहे हैं. वहीं, इस बार बाजार में मिट्टी के दीयों की मांग बढ़ी है.

मसूरी
अवैध पटाखों को लेकर संघन चेकिंग अभियान

मसूरी में उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने पुलिस दल के साथ लंढौर, पिक्चर पैलेस और गांधी चौक में अवैध पटाखों को लेकर संघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान अवैध पटाखे जब्त किए गए. एसडीएम ने कहा कि जनपद में वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने एवं एनजीटी नियमों का पालन कराने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया गया. उन्होने कहा कि कहीं भी अवैध पटाखे का कारोबार पाया जाएगा तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. चेकिंग के दौरान 6.5 किलो पॉलिथिन भी जब्त किया गया है.

Last Updated : Nov 12, 2020, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.