उत्तरकाशी: बड़कोट तहसील (Uttarkashi Barkot Tehsil) के मोल्डा गांव में समाज कल्याण विभाग (Uttarkashi Social Welfare Department) की वृद्धावस्था पेंशन से जुड़ा एक अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां जीवित पेंशनर को अभिलेखों में मृत दिखा दिया गया. जिसके चलते छह माह से उसे वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल पा रही है. इस संबंध में पीड़ित ने बड़कोट थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं बड़कोट थाने के प्रभारी निरीक्षक (Barkot police station incharge inspector) गजेंद्र बहुगुणा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि शिकायत उनके पास आई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
जानिए कहां हुई चूक: विकासखंड नौगांव के ग्राम मोल्डा (Uttarkashi Molda Village) निवासी माल देई (70) को समाज कल्याण विभाग से वृद्धावस्था पेंशन मिलती है. लेकिन जब पांच-छह माह से उनके खाते में पेंशन नहीं आई तो पीड़ित के पुत्र ने विकास भवन पहुंचकर पेंशन (Uttarkashi old age pension) ना आने की पड़ताल की. जिस पर ग्राम पंचायत के स्तर से हुई लापरवाही सामने आई. ग्राम पंचायत की ओर से दी जाने वाली पेंशन सत्यापन रिपोर्ट में ही पीड़ित का नाम मृतक पेंशनरों में दर्ज कर दिया गया था. जिसके चलते विभाग ने उसकी पेंशन बंद कर दी.
शिकायत के बाद जल्द कार्रवाई का भरोसा: इस संबंध में पीड़ित ने बड़कोट थाने में दर्ज शिकायत में कहा कि आय के अन्य स्रोत नहीं होने से वह पूरी तरह वृद्धावस्था पेंशन पर ही निर्भर है. पेंशन बंद किए जाने से उसे मानसिक कष्ट पहुंचा है. पीड़ित ने मामले में उचित कार्रवाई कर पेंशन दिलाने की मांग की है. इधर, ग्राम प्रधान मोल्डा देव प्रसाद का कहना है कि कलम की भूल के चलते ऐसा हुआ है. समाज कल्याण विभाग को मामले से अवगत कराता दिया गया है. जल्द पीड़ित को उसकी पेंशन दिलवाई जाएगी.