उत्तरकाशीः बीती 1 जून को विश्व की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट (8848.86 मीटर) को फतह करने वाली नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (Nehru Institute of Mountaineering), जवाहर पर्वतारोहण संस्थान (Jawahar Mountaineering Institute) एवं विंटर गेम्स की सयुंक्त टीम ने मंगलवार को दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने निम और जिम की संयुक्त टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी. साथ ही निम प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट से जल्द नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के दौरे पर आने की बात भी कही.
नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने कहा कि मंगलवार दोपहर बाद एवरेस्ट चोटी फतह करने वाली निम और जिम की टीम ने प्रधानाचार्य कर्नल ईश्वर सिंह थापा ने नेतृत्व में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. कर्नल थापा ने रक्षामंत्री को आइस एक्स भेंट किया. उसके बाद पूरे अभियान की जानकारी दी. रक्षामंत्री ने पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ेंः दून की सड़क पर नमकीन बेच रही अंतरराष्ट्रीय पैरा शूटर दिलराज कौर से मिलेंगे खेल मंत्री
बता दें कि 1 जून को निम और जिम की सयुंक्त टीम के सदस्य नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट सहित निम के हवलदार अनिल चौधरी, इंस्ट्रक्टर दीप बहादुर शाही और जवाहर पर्वतारोहण संस्थान एवं विंटर गेम्स के हवलदार इकबाल खान, हवलदार चंद्र नेगी और महफूज इलाही ने सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर विश्व की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर फतह हासिल की थी. इस सयुंक्त टीम के टीम लीडर जिम के प्रधानाचार्य कर्नल ईश्वर सिंह थापा सेना मेडल थे.