उत्तरकाशी: प्रखंड मोरी के बडासू पट्टी व हरकीदून क्षेत्र के ढाटमीर, गंगाड़, ओसला, व तालुका आदि पांच गांव के ग्रामीण की पिछले तीन सप्ताह से आवाजाही समेत विद्युत, संचार दूर व्यवस्था चौपट होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं.
तीन सप्ताह पूर्व 9 जुलाई रविवार रात को हरकी दून क्षेत्र में अतिवृष्टि होने से गोविंद पशु विहार क्षेत्रांतर्गत सांकरी-तालुका 12 किमी हल्का मोटर मार्ग पर दर्जनों जगह मलबा आने और दीवारे गिरने से आवाजाही बंद हो गई. जिसके कारण ग्रामीण जान जोखिम में डालकर गाड़ गदेरों को पार करने को मजबूर हैं. वहीं, जगह जगह भूस्खलन व पेड़ों के गिरनें से विद्युत लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. जिसके कारण दो सप्ताह से पांच गांव में बिजली व दूर संचार व्यवस्था चौपट है.
पढ़ें-Know BJP Campaign: BJP को जानने आया नेपाली सांसदों का दल, सीमा विवाद पर बोले- भारत से अलग नहीं नेपाल
हरकी दून क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से सड़कें विद्युत लाइनें, दूर संचार की व्यवस्था चरमरा गई है. सांकरी-तालुका-ओसला गंगाड,ढाटमीर एवं पंवाणी निर्माणाधीन मोटर मार्ग का मलवा हटानें में पीएमजीएसवाई की जेसीबी मशीनें लगातार काम कर रही हैं. हर रोज बारिश के कारण जमीन धंसने से मलबा सड़कों पर आ गया है. पेड़ों को हटानें में भारी दिक्कतें हो रही हैं. दूसरी ओर दर्जनों जगह विद्युत लाइनें क्षतिग्रस्त हैं. जिससे कई हफ्तों से 5 गांव अंधेरे में रातें काटने को मजबूर हैं. बीएसएनएल दूर संचार व्यवस्था भी ठप्प है.
पढ़ें- नेपाल का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा उत्तराखंड, सीएम धामी से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
ढाटमीर गांव के राजपाल रावत, ठाकुर सिंह, बरदान सिंह ने बताया सांकरी से आगे दो सप्ताह से हरकीदून बडासु पट्टी के पांच गांव की मुख्य सड़क एवं विधुत व दूर संचार व्यवस्था चौपट हो लोगों को जान जोखिम में डाल कर गदेरों के उफान को पार कर आवश्यक कार्यों के लिए सांकरी, मोरी एवं पुरोला आना पड़ रहा है.
पढ़ें- नेपाल-भारत पुल से दोनों देशों के रिश्ते होंगे मजबूत, बसाए जाएंगे 5 नए शहर
सांकरी-तालुका, ओसला, पंवाणी तथा ढाटमीर निर्माणाधीन मोटर मार्ग का काम पीएमजीएसवाई के पास है. पीएमजीएसवाई ईई योगेन्द्र कुमार ने बताया सांकरी-तालुका ओसला निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर जगह जगह स्थानों पर मलबा आ गया है. कई जगह सड़क पूर्ण रूप से बह गई है. घिंया गाड़ में पुलिया क्षतिग्रस्त होने से सड़क बंद है. मलबा साफ करने व पेड़ों को हटाने के लिए एक पोकलैंड व दो जेसीबी लगी है. मौसम खराब होने के कारण काम में देरी हो रही है.