देहरादूनः उत्तराखंड राज्य स्थापन दिवस से पूर्व राजधानी देहरादून में 7 नवंबर को प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में देश भर में तमाम जगहों पर रह रहे उत्तराखंड प्रवासियों को आमंत्रित किया गया. सम्मेलन में तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी पहुंचे. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए फिल्म 'चक दे इंडिया' गर्ल चित्राशी रावत ने उत्तराखंड से मुंबई तक के सफर पर कहा कि उनका ये सफर बहुत बेहतर रहा है. आज भी वो उत्तराखंड से जुड़ी हुई हैं. क्योंकि जब भी उत्तराखंड में कोई भी कार्यक्रम होता है तो उनको जरूर याद किया जाता है.
चित्राशी रावत ने कहा कि उनकी पहली फिल्म (चक दे इंडिया) काफी अधिक हिट हुई. जिसके चलते उनको काफी काम मिला. लेकिन लोग आज भी उन्हें 'चक दे इंडिया' गर्ल के नाम से ही जानते हैं. चित्राशी का कहना है कि उन्होंने तमाम फिल्में की हैं. उनका सफर बहुत बेहतरीन रहा है. पिछले दो साल में दो फिल्मों की शूटिंग उत्तराखंड में की हैं. जिससे वो काफी उत्साहित हैं.
फिल्मांकन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप जरूरी: चित्राशी रावत ने कहा कि विकास करना बहुत जरूरी है. लेकिन इस बात का ख्याल रखने की जरूरत है कि विकास के लिए प्रदेश की जो सुंदरता है, उसको कहीं खो न दें. साथ ही कहा कि प्राकृतिक सुंदरता को बरकरार रखते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जाए ताकि फिल्मांकन के लिए आने वाली टीम को सहूलियत हो. साथ ही कहा कि ये भी समझने की जरूरत है कि उत्तराखंड के पहाड़ नए पहाड़ हैं, जब उसमें कटिंग की जाती है तो पहाड़ बिखरने लग जाते हैं.
थिएटर कल्चर को बढ़ावा देने की जरूरत: अभिनेत्री ने कहा कि उत्तराखंड से बहुत बेहतरीन सितारें निकले हैं. लेकिन युवाओं को ये बताने की जरूरत है कि थिएटर कितना महत्वपूर्ण है. ऐसे में जरूरत है कि प्रदेश में थिएटर के महत्व को बढ़ाया जाए. इसके साथ ही एक ऑडोटोरियम होना चाहिए, जहां कल्चरल प्रोग्राम अच्छे से हो, थिएटर ऑर्गेनाइज किया जाए. चित्राशी रावत ने कहा कि वो पिछले 10 सालों से थिएटर कर रही हैं. साथ ही देश विदेश में कई जगहों पर थिएटर कर चुकी हैं. लेकिन उत्तराखंड में उन्हें आजतक थिएटर करने का मौका नहीं मिला है. क्योंकि उत्तराखंड में थिएटर को उतना तवज्जो नहीं दिया जाता है. जबकि अगर किसी को फिल्म लाइन में जाना है तो आपको थिएटर के जरिए ही जाना पड़ेगा.
सक्सेस और फैलियर पर दिए टिप्स: प्रदेश के युवाओं को संदेश देते हुए एक्ट्रेस चित्राशी ने कहा कि अपना दिल मजबूत रखिए. खाने पीने में ध्यान रखिए और ज्यादा टेंशन मत लीजिए. उन्हें लगता है कि आजकल के युवा बहुत जल्दी टेंशन में आ जाते हैं. लेकिन जब चप्पल घिसेंगे तो उनको आगे जूता पहनने को मिलेगा. चित्राशी ने कहा कि अपने सक्सेस को कभी अपने सिर पर मत चढ़ने देना और अपने फेलियर को कभी अपने दिल पर मत लगने देना.
युवाओं को नशे से दूर रहने की नसीहत: प्रदेश के युवाओं में तेजी से फैल रहे नशे के सवाल पर चित्राशी रावत ने कहा कि सबका अपना भविष्य अपने हाथ में होता है. कुछ सालों के एंजॉयमेंट के लिए अपना फ्यूचर बर्बाद न करें. युवाओं के हाथ में ही राज्य का फ्यूचर निर्धारित होता है. ऐसे में युवाओं को चाहिए कि वो अपने हेल्थ पर ध्यान दें.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में आयोजित हुआ प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन, 250 से अधिक VIP हुये शामिल, हुई कई बड़ी घोषणाएं
ये भी पढ़ेंः चक दे गर्ल चित्राशी के स्पोर्टस लव ने पहुंचाया बॉलीवुड की दहलीज पर, जानिए क्या है उनकी 'आफत'