ETV Bharat / state

आराकोट के टिकोची से वैली ब्रिज के पार्ट्स चोरी, मोरी पुलिस ने 5 आरोपियों को दबोचा

आराकोट बंगाण के टिकोची-दूचाणू-सिरोली मोटर मार्ग से कुछ शातिर वैली ब्रिज के पार्ट्स ही उड़ा ले गए, लेकिन पुलिस से नहीं बच पाए. मोरी पुलिस ने ब्रिज के पार्ट्स के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पार्ट्स को हिमाचल प्रदेश ले जा रहे थे.

Police Arrested Bridge part theft
पुल चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : May 17, 2022, 5:38 PM IST

उत्तरकाशीः मोरी पुलिस ने आराकोट बंगाण के टिकोची-दूचाणू-सिरोली मोटर मार्ग से वैली ब्रिज के कीमती पार्ट्स चोरी करने वाले पांच आरोपियों को दबोच लिया है. साथ ही पुल के कीमती लोहे के गार्डर और पैनल भी बरामद कर लिया है. फिलहाल, पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मोरी थाने में चोरी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. जहां से उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

दरअसल, बीती रोज यानी 15 मई को लोनिवि पुरोला के कनिष्ठ अभियंता स्वतंत्र कुमार ने मोरी थाने में एक लिखित तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि टिकोची-दुचाणु-किराणु-सिरोली मोटर मार्ग से अज्ञात लोग वैली ब्रिज के पैनल एवं गार्डर चोरी करके ले गए हैं. जिस पर पुलिस ने तत्काल चोरी की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया और मामले की छानबीन शुरू कर दी.

वहीं, मामला उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी (Uttarkashi SP Arpan Yaduvanshi) के संज्ञान में आते ही उन्होंने क्षेत्राधिकारी बडकोट और थानाध्यक्ष मोरी को घटना का खुलासा एवं आरोपियों के गिरफ्तारी के निर्देश दिए. जिस पर थानाध्यक्ष मोरी की ओर से पुलिस की एक टीम गठित की गई. इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने चोरी के चार घंटे के भीतर ही 5 आरोपियों को दबोच लिया.

ये भी पढ़ेंः कीर्तिनगर में पुलिस के हत्थे चढ़ा पुष्पा गैंग, मिनटों में 'गायब' करते थे हाईवे पर लगे क्रेश बैरियर

आरोपियों के पास दो ट्रक संख्या HP 63 7361 और HP 63 9749 में 6 लोहे के गार्डर व 8 पैनल बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी पार्ट्स को हिमाचल प्रदेश के रामपुर ले जा रहे थे. आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. पुलिस टीम में दीपशिखा, श्याम बाबू, कुंवर सिंह, अनिल तोमर, रमेश राणा और राजेंद्र सिंह शामिल रहे.

पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों के नामः

  1. आरिश पुत्र कालिमदीन (उम्र 35 वर्ष), निवासी- मकान नं- 571 वार्ड नं. 4 मेन बाजार रामपुर, बुशहर, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश.
  2. पुष्पराज शर्मा पुत्र टोडरमल शर्मा (उम्र 24 वर्ष), निवासी- देला, थाना करसोग, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश.
  3. कुलदीप पुत्र उत्तम सिंह (उम्र 24 वर्ष), निवासी- टिकटी, निरमंड, जिला कुल्लू, हिमाचल प्रदेश.
  4. संदीप पुत्र गुरदास (उम्र 24 वर्ष), निवासी- वार्ड नं- 1 सुन्नी, थाना सुन्नी, जिला शिमला हिमाचल प्रदेश.
  5. प्रदीप ठाकुर पुत्र अजय सिंह (उम्र 36 वर्ष), निवासी- झिटाड, थाना त्यूनी, जिला देहरादून.

गौर हो कि 18 अगस्त 2019 को आराकोट बंगाण में बादल फटने की घटना हुई थी. इस आपदा में करीब 20 लोग काल-कवलित हो गए. जबकि, कुछ लोग लापता भी हो गए थे. कई सरकारी संपति, घर, दुकानें और वाहन बह गए थे. सबसे ज्यादा तबाही माकुड़ी, टिकोची, सनैल, आराकोट में हुई थी. काश्तकारों के सेब के फसल तबाह होने के साथ खेत बह गए थे. साथ ही सड़कें और कई पुल क्षतिग्रस्त हो गए थे. जिसमें यह पुल भी शामिल था.

उत्तरकाशीः मोरी पुलिस ने आराकोट बंगाण के टिकोची-दूचाणू-सिरोली मोटर मार्ग से वैली ब्रिज के कीमती पार्ट्स चोरी करने वाले पांच आरोपियों को दबोच लिया है. साथ ही पुल के कीमती लोहे के गार्डर और पैनल भी बरामद कर लिया है. फिलहाल, पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मोरी थाने में चोरी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. जहां से उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

दरअसल, बीती रोज यानी 15 मई को लोनिवि पुरोला के कनिष्ठ अभियंता स्वतंत्र कुमार ने मोरी थाने में एक लिखित तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि टिकोची-दुचाणु-किराणु-सिरोली मोटर मार्ग से अज्ञात लोग वैली ब्रिज के पैनल एवं गार्डर चोरी करके ले गए हैं. जिस पर पुलिस ने तत्काल चोरी की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया और मामले की छानबीन शुरू कर दी.

वहीं, मामला उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी (Uttarkashi SP Arpan Yaduvanshi) के संज्ञान में आते ही उन्होंने क्षेत्राधिकारी बडकोट और थानाध्यक्ष मोरी को घटना का खुलासा एवं आरोपियों के गिरफ्तारी के निर्देश दिए. जिस पर थानाध्यक्ष मोरी की ओर से पुलिस की एक टीम गठित की गई. इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने चोरी के चार घंटे के भीतर ही 5 आरोपियों को दबोच लिया.

ये भी पढ़ेंः कीर्तिनगर में पुलिस के हत्थे चढ़ा पुष्पा गैंग, मिनटों में 'गायब' करते थे हाईवे पर लगे क्रेश बैरियर

आरोपियों के पास दो ट्रक संख्या HP 63 7361 और HP 63 9749 में 6 लोहे के गार्डर व 8 पैनल बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी पार्ट्स को हिमाचल प्रदेश के रामपुर ले जा रहे थे. आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. पुलिस टीम में दीपशिखा, श्याम बाबू, कुंवर सिंह, अनिल तोमर, रमेश राणा और राजेंद्र सिंह शामिल रहे.

पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों के नामः

  1. आरिश पुत्र कालिमदीन (उम्र 35 वर्ष), निवासी- मकान नं- 571 वार्ड नं. 4 मेन बाजार रामपुर, बुशहर, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश.
  2. पुष्पराज शर्मा पुत्र टोडरमल शर्मा (उम्र 24 वर्ष), निवासी- देला, थाना करसोग, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश.
  3. कुलदीप पुत्र उत्तम सिंह (उम्र 24 वर्ष), निवासी- टिकटी, निरमंड, जिला कुल्लू, हिमाचल प्रदेश.
  4. संदीप पुत्र गुरदास (उम्र 24 वर्ष), निवासी- वार्ड नं- 1 सुन्नी, थाना सुन्नी, जिला शिमला हिमाचल प्रदेश.
  5. प्रदीप ठाकुर पुत्र अजय सिंह (उम्र 36 वर्ष), निवासी- झिटाड, थाना त्यूनी, जिला देहरादून.

गौर हो कि 18 अगस्त 2019 को आराकोट बंगाण में बादल फटने की घटना हुई थी. इस आपदा में करीब 20 लोग काल-कवलित हो गए. जबकि, कुछ लोग लापता भी हो गए थे. कई सरकारी संपति, घर, दुकानें और वाहन बह गए थे. सबसे ज्यादा तबाही माकुड़ी, टिकोची, सनैल, आराकोट में हुई थी. काश्तकारों के सेब के फसल तबाह होने के साथ खेत बह गए थे. साथ ही सड़कें और कई पुल क्षतिग्रस्त हो गए थे. जिसमें यह पुल भी शामिल था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.