ETV Bharat / state

कोरोना: लॉकडाउन में घरों में बन रहे मास्क,  गरीब और असहाय लोगों को करेंगे वितरित

उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में कुछ स्थानीय लोगों ने एक नई मुहिम शुरू कर दी है. यहां के स्थानीय लोग लॉकडाउन के दौरान घरों में मास्क तैयार कर रहे हैं.

uttarkashi news
लोग घरों पर बना रहे मास्क.
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 9:52 AM IST

उत्तरकाशी/थराली: देश और दुनिया में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से लोग काफी डरे हुए हैं.दुनिया भर के कई शहरों और पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति देखने को मिल रही है.जहां इस जंग में जहां भारत एक साथ खड़ा है, तो वहीं दूसरी और लोगों को घरों में दिनचर्या की चिंता सताने लगी है.

लोग घरों पर बना रहे मास्क.

उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में कुछ स्थानीय लोगों ने एक नई मुहिम शुरू कर दी है. यहां के स्थानीय लोग लॉकडाउन के दौरान घरों में मास्क तैयार कर रहे हैं. जिससे 'कोरोना को हराना है' नारा साकार हो सकें. इस मुहिम में 1100 मास्क तैयार किए जाने हैं.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन: मैदानी क्षेत्रों से अपने घर लौटे युवाओं का नहीं हो पाया मेडिकल चेकअप

इस मुहीम के तहत लोग घरों में ही सिलाई मशीन पर मास्क तैयार कर रहे हैं. यह मास्क तैयार करके असहाय और गरीब लोगों को वितरित किए जाएंगे. साथ ही कोरोना की जंग के सिपाहियों पुलिस, स्वास्थ कर्मियों सहित मीडियाकर्मियों को भी दिए जाएंगे.

थराली

लॉकडाउन में थराली में ग्राहक सेवा केंद्र भी तय समयनुसार 7 से 10 तक खुले रहेंगे. वहीं पोस्ट ऑफिस थराली में सेवाएं सुबह 9 बजे से 5 बजे तक सुचारू रहेंगी. पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर प्रदीप आर्य ने बताया कि उन्हें पोस्ट ऑफिस सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आवश्यक सेवाओं के तहत खोलने के निर्देश प्राप्त हुए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि यहां भी हर आने जाने वाले ग्राहकों को सेनेटाइजर से सेनेटाइज करने के बाद ही आवश्यक सेवाएं दी जा रही हैं.

स्टेट बैंक थराली के शाखा प्रबंधक अभिषेक कुमार ने बताया कि एटीएम में भी सेनेटाइजर की उपलब्धता है. सुरक्षा कर्मी द्वारा एटीएम का प्रयोग करने वाले हर ग्राहक को उपयोग से पहले सेनेटाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं ग्राहक सेवा केंद्रों के खुलने और बंद होने का समय निर्धारण भी बैंकों की तर्ज पर किया गया है.

उत्तरकाशी/थराली: देश और दुनिया में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से लोग काफी डरे हुए हैं.दुनिया भर के कई शहरों और पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति देखने को मिल रही है.जहां इस जंग में जहां भारत एक साथ खड़ा है, तो वहीं दूसरी और लोगों को घरों में दिनचर्या की चिंता सताने लगी है.

लोग घरों पर बना रहे मास्क.

उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में कुछ स्थानीय लोगों ने एक नई मुहिम शुरू कर दी है. यहां के स्थानीय लोग लॉकडाउन के दौरान घरों में मास्क तैयार कर रहे हैं. जिससे 'कोरोना को हराना है' नारा साकार हो सकें. इस मुहिम में 1100 मास्क तैयार किए जाने हैं.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन: मैदानी क्षेत्रों से अपने घर लौटे युवाओं का नहीं हो पाया मेडिकल चेकअप

इस मुहीम के तहत लोग घरों में ही सिलाई मशीन पर मास्क तैयार कर रहे हैं. यह मास्क तैयार करके असहाय और गरीब लोगों को वितरित किए जाएंगे. साथ ही कोरोना की जंग के सिपाहियों पुलिस, स्वास्थ कर्मियों सहित मीडियाकर्मियों को भी दिए जाएंगे.

थराली

लॉकडाउन में थराली में ग्राहक सेवा केंद्र भी तय समयनुसार 7 से 10 तक खुले रहेंगे. वहीं पोस्ट ऑफिस थराली में सेवाएं सुबह 9 बजे से 5 बजे तक सुचारू रहेंगी. पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर प्रदीप आर्य ने बताया कि उन्हें पोस्ट ऑफिस सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आवश्यक सेवाओं के तहत खोलने के निर्देश प्राप्त हुए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि यहां भी हर आने जाने वाले ग्राहकों को सेनेटाइजर से सेनेटाइज करने के बाद ही आवश्यक सेवाएं दी जा रही हैं.

स्टेट बैंक थराली के शाखा प्रबंधक अभिषेक कुमार ने बताया कि एटीएम में भी सेनेटाइजर की उपलब्धता है. सुरक्षा कर्मी द्वारा एटीएम का प्रयोग करने वाले हर ग्राहक को उपयोग से पहले सेनेटाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं ग्राहक सेवा केंद्रों के खुलने और बंद होने का समय निर्धारण भी बैंकों की तर्ज पर किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.