उत्तरकाशी: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने गंगोत्री विधायक गोपाल रावत से मुलाकात कर उनका हाल जाना. उत्तराखंड भवन पहुंचकर राज्यपाल ने गंगोत्री विधायक के स्वास्थ्य को लेकर उनकी कुशल क्षेम पूछी. साथ ही उनके जल्द ठीक होने की कामना की. मुलाकात के दौरान राज्यपाल और विधायक के बीच उत्तराखंड के विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा हुई.
बता दें कि, गंगोत्री विधायक गोपाल रावत बीते दो सप्ताह से अपनी नसों से संबंधित बीमारी का इलाज करवाने के लिए मुंबई प्रवास पर हैं. जहां पर शुक्रवार को गंगोत्री विधायक गोपाल रावत को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्हें डॉक्टरों की ओर से कुछ दिन आराम करने की सलाह दी गई है. गंगोत्री विधायक गोपाल रावत अस्पताल से छुट्टी लेने के बाद से मुंबई स्थित उत्तराखंड भवन में प्रवास पर हैं.
पढ़ें: धन सिंह रावत ने रामनगर को दी सौगात, दुग्ध शीतल केंद्र एवं सीसी रोड का किया लोकार्पण
बुधवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी मुंबई स्थित उत्तराखंड भवन पहुंचे. जहां पर उन्होंने गंगोत्री विधायक गोपाल रावत से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य को लेकर कुशल क्षेम पूछी और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.