उत्तरकाशी: मॉनसून सीजन में हो रही भारी बारिश पहाड़ों में कहर बनकर टूट रहा है. ऐसे में कहीं सड़कें टूट रही हैं, तो कही बारिश के कारण भूस्खलन लोगों की जान के लिए खतरा बना है. रविवार देर रात हुई भारी बारिश के कारण खरसाली गांव में स्थित यमुना जी के शीतकालीन मन्दिर को खतरा हो गया है. जिसे लेकर तीर्थ पुरोहितों ने प्रशासन से जल्द ही भूस्खलन क्षेत्र का ट्रीटमेंट कर यमुना जी के मंदिर को बचाने की मांग की है.
यमुनोत्री धाम मन्दिर समिति के सचिव कृतेश्वर उनियाल और पुरोहित भागेश्वर उनियाल ने बताया कि बीती रविवार रात को जिले की यमुना घाटी में भारी बारिश हुई. जिस कारण यमुना जी के शीतकालीन प्रवास खरसाली में यमुना जी के शीतकालीन मन्दिर के पास भूस्खलन सक्रिय हो गया है. जिसका कटाव लगातार जारी है. ऐसे में इसका जल्द ट्रीटमेंट नहीं किया गया तो बड़ा हादसा हो सकता है.
पढ़ें- हल्द्वानी: सच साबित हुई मौसम विभाग की भविष्यवाणी, शुरू हुई बारिश, उफनाए नदी और नाले
सचिव कृतेश्वर उनियाल ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही यमुना जी के मंदिर के समीप हो रहे भूस्खलन क्षेत्र का जल्द ही ट्रीटमेंट किया जाए. जिससे यमुना जी का शीतकालीन मन्दिर सुरक्षित रह सके. इसके साथ ही जल्द ही वैकल्पिक सुरक्षा की व्यवस्था करनी चाहिए, क्योंकि यह बारिश में बड़ा खतरा बनता जा रहा है.