ETV Bharat / state

यमुनोत्री हाइवे पर नासूर बनता जा रहा डाबरकोट, भू-स्खलन ने बढ़ाई लोगों की परेशानी - उत्तराखंड न्यूज

यमुनोत्री हाइवे पर ओजरी-डाबरकोट के पास पहाड़ी से हो रहे भू-स्खलन को लेकर कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई है. सुरक्षा के मद्देनजर डाबरकोट में पुलिस तैनात की गई है.

dabarkot landslide
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 7:45 PM IST

उत्तरकाशीः यमुनोत्री हाइवे पर ओजरी डाबरकोट के पास हो रहा भू-स्खलन लगातार नासूर बनता जा रहा है. भू-स्खलन से यमुनोत्री आने वाले यात्रियों और गीठ पट्टी के कई गांवों के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं, मामले को लेकर प्रशासन और एनएच केवल विकल्प ही तलाश रहा है, लेकिन बीते दो सालों से कोई भी ठोस योजना धरातल पर नहीं बनाई गई है.

यमुनोत्री हाइवे पर डाबरकोट भूस्खलन बना नासूर.

बीते दो साल पहले यमुनोत्री हाइवे पर ओजरी-डाबरकोट के पास पहाड़ी से भू-स्खलन शुरू हुआ था. जो बदस्तूर जारी है. पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के कारण कई बार बड़े हादसे होने से बचे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को भी डाबरकोट ओजरी में पहाड़ी के भू-स्खलन से लगातार पत्थर गिरने से पुलिस को कई बार आवाजाही रोकनी पड़ी. जिससे स्थानीय लोगों और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ेंः सैकड़ों लोगों की जान जोखिम में, रोक के बावजूद राम झूला पुल पर धड़ल्ले से दौड़ रहे दोपहिया वाहन

मामले पर अभी तक एनएच विभाग और प्रशासन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है. हालांकि प्रशासन ने इससे पहले एक नई सड़क का विकल्प खोजा था, लेकिन ये वैकल्पिक सड़क यमुना के तेज बहाव में बह गया. जिससे यह प्रयास सफल नहीं हो पाया.

वहीं, मामले पर डीएम डॉ. आशीष चौहान का कहना है कि ओजरी डाबरकोट के भू-स्खलन के ट्रीटमेंट को लेकर योजना पाइप लाइन में चल रही है. मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत ओजरी डाबरकोट में सड़क निर्माण कार्य जल्द किया जाएगा. साथ ही कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर डाबरकोट में पुलिस तैनात की गई है.

उत्तरकाशीः यमुनोत्री हाइवे पर ओजरी डाबरकोट के पास हो रहा भू-स्खलन लगातार नासूर बनता जा रहा है. भू-स्खलन से यमुनोत्री आने वाले यात्रियों और गीठ पट्टी के कई गांवों के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं, मामले को लेकर प्रशासन और एनएच केवल विकल्प ही तलाश रहा है, लेकिन बीते दो सालों से कोई भी ठोस योजना धरातल पर नहीं बनाई गई है.

यमुनोत्री हाइवे पर डाबरकोट भूस्खलन बना नासूर.

बीते दो साल पहले यमुनोत्री हाइवे पर ओजरी-डाबरकोट के पास पहाड़ी से भू-स्खलन शुरू हुआ था. जो बदस्तूर जारी है. पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के कारण कई बार बड़े हादसे होने से बचे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को भी डाबरकोट ओजरी में पहाड़ी के भू-स्खलन से लगातार पत्थर गिरने से पुलिस को कई बार आवाजाही रोकनी पड़ी. जिससे स्थानीय लोगों और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ेंः सैकड़ों लोगों की जान जोखिम में, रोक के बावजूद राम झूला पुल पर धड़ल्ले से दौड़ रहे दोपहिया वाहन

मामले पर अभी तक एनएच विभाग और प्रशासन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है. हालांकि प्रशासन ने इससे पहले एक नई सड़क का विकल्प खोजा था, लेकिन ये वैकल्पिक सड़क यमुना के तेज बहाव में बह गया. जिससे यह प्रयास सफल नहीं हो पाया.

वहीं, मामले पर डीएम डॉ. आशीष चौहान का कहना है कि ओजरी डाबरकोट के भू-स्खलन के ट्रीटमेंट को लेकर योजना पाइप लाइन में चल रही है. मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत ओजरी डाबरकोट में सड़क निर्माण कार्य जल्द किया जाएगा. साथ ही कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर डाबरकोट में पुलिस तैनात की गई है.

Intro:यमुनोत्री हाइवे पर डाबरकोट ओजरी के पास हो रहा भुस्खलन नासूर बन कर रह गया है। प्रशासन और एनएच इसके लिए मात्र विकल्प ही तलाश रहा है। लेकिन दो वर्षों से कोई भी योजना धरातल पर नहीं दिख पाई है। नोट- इस खबर के विसुअल मेल से भेजे हैं। उत्तरकाशी। यमुनोत्री हाइवे का ओजरी डाबरकोट भूस्खलन बार- बार नासूर बन कर उभर रहा है। बुधवार को डाबरकोट से हो रहे भुस्खलन को देख यात्री और स्थानीय लोग एक बार फिर सहम गए। विगत दो वर्षों से हर वर्ष डाबरकोट में भुस्खलन होने के कारण जहां चारधाम यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। तो वहीं दूसरी और बड़कोट तहसील के गीड़ सहित दर्जनों गांव के ग्रामीणों का परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन आज तक इस परेशानी के लिए कोई ठोस समाधान नहीं मिल पाया है। प्रशासन सहित यमुनोत्री हाइवे का एनएच विभाग हर बार नए नए विकल्प प्रयोग करता है। लेकिन उसके बाद भी हर परेशानी का समाधान नहीं निकल पा रहा है।


Body:वीओ-2, गत दो वर्ष पूर्व यमुनोत्री हाइवे पर ओजरी डाबरकोट के पास पहाड़ी से भुस्खलन शुरू हुआ था। लगातार गिर रहे पत्थरो के कारण डाबरकोट के पास कई बार बड़े हादसे होने से बाल बाल बचे। वहीं बुधवार को भी डाबरकोट ओजरी में पहाड़ी के भूस्खलन से लगातार पत्थर गिरने के कारण पुलिस को कई बार आवाजाही रोकनी पड़ी। जिस कारण आम लोगो और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पहले सुबह और बाद में दोपहर बाद पुलिस को पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण दो बार वाहनों की आवाजाही रोकनी पड़ी। लगातार बढ़ रही इस मुसीबत के बाद भी अभी तक एनएच विभाग और प्रशासन में कोई स्थाई समाधान पर विचार नहीं किया है।


Conclusion:वीओ-2, प्रशासन ने एक नई सड़क का विकल्प पूर्व के वर्षों में प्रयोग किया था। लेकिन यह भी सफल नहीं हो पाया। क्योंकि यह वैकल्पिक सड़क यमुना जी के तेज बहाव को नहीं झेल पाया। डीएम डॉ आशीष चौहान ने कहा कि ओजरी डाबरकोट के भूस्खलन के ट्रीटमेंट को लेकर योजना पाइपलाइन में चल रही है। वहीं ओजरी डाबरकोट के लिए मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत सड़क का निर्माण जल्द किया जाएगा। साथ ही सुरक्षा को देखते हुए डाबरकोट में पुलिस को तैनात किया गया है। बाईट- डॉ आशीष चौहान,डीएम उत्तरकाशी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.