उत्तरकाशी: भटवाड़ी विकासखंड में निर्माणाधीन मनेरी-कामर रोड पर मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां रोड कटिंग के दौरान आए मलबे में एक मजदूर दब गया. जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ सहित आपदा प्रबंधन विभाग कर्मी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर सर्च एंड रेस्क्यू अभियान चलाकर मलबे में दबे मजदूर को बाहर निकाला. वहीं, रेस्क्यू के बाद घायल को अस्पताल पहुंचाया गया.
पढ़ें- चमोली: अलकनंदा नदी में गिरा ट्रक, चालक और परिचालक की मौत
आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम को जनपद मुख्यालय से 15 किमी की दूरी पर स्थित निर्माणाधीन मनेरी-कामर रोड पर सड़क कटिंग के दौरान पहाड़ी से मलबा आने के कारण जेसीबी पर काम कर रहा नेपाली मजदूर योगेश मलबे में दब गया. सूचना मिलने पर मनेरी पुलिस सहित एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन विभाग की क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंची.
मौके पर पहुंची टीम ने सयुंक्त रूप से करीब 1 घंटे के सर्च एन्ड रेसक्यू अभियान के बाद मलबे में दबे मजदूर को बाहर निकाला. उसके बाद गंभीर रूप से घायल मजदूर को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया गया, जहां पर घायल का उपचार जारी है.