उत्तरकाशी: जिला लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन पिछले कई दिनों से प्रदेश सरकार से अपनी विभिन्न मांगों को पूरा करने की मांग कर रहा है. लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. लैब टेक्नीशिनय एसोसिएशन के कर्मचारियों ने अपने वेतन में कटौती के विरोध में अन्न-जल त्यागने का फैसला लिया है. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक प्रदेश सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती, तब तक उनका ये आंदोलन जारी रहेगा.
प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर जिला लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सोमवार से अन्न-जल का त्याग कर आंदोलन करेंगे. इस दौरान वो अपनी लैब और अस्पताल के कार्यों को करते रहेंगे. जिले के लैब टेक्नीशियनों ने एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अरविंद मटूड़ा के नेतृत्व में इस आंदोलन की शुरुआत की है. जिलाध्यक्ष मटूड़ा का कहना है कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक उनका ये आंदोलन बदस्तूर जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: अजीत डोभाल और चीनी विदेश मंत्री के बीच बातचीत, एलएसी पर शांति बहाली को लेकर हुई चर्चा
जिला अध्यक्ष अरविंद मटूड़ा ने बताया कि लैब टेक्नीशियन बिना अवकाश के इस कोरोना काल में लगातार काम कर रहे हैं. कोरोना की लड़ाई में प्रथम पंक्ति में होने के बाद भी उनके वेतन में कटौती की जा रही है, जो कि सरासर गलत है. जिलाअध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की भांति उन्हें भी सुविधाएं मिलनी चाहिए. साथ ही लैब टेक्नीशियन संवर्ग का पुनर्गठन किया जाना चाहिए. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अभी तो कर्मचारियों ने अन्न-जल का त्यागा है, अगर मांगे जल्द पूरी नहीं हुई तो आंदोलन और भी उग्र होगा.