विकासनगर: शुक्रवार को विकासनगर-यमुनोत्री मार्ग पर जुड़ो के पास एक जेसीबी मशीन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें जेसीबी चालक घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल जेसीबी चालक को खाई से बाहर निकाला गया. 108 की मदद से उसे विकासनगर अस्पताल पहुंचाया गया. जहांं उसका इलाज चल रहा है.
कालसी थाना प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया कि जेसीबी मशीन बड़कोट से विकासनगर की ओर आ रही थी. तभी विकासनगर-यमुनोत्री मार्ग पर जोड़ से करीब एक किलोमीटर आगे जेसीबी अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस घटना में जेसीबी मशीन चालक विशाल घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया.
पढ़ें- एक जुलाई से श्रद्धालु कर सकेंगे जागेश्वर धाम के दर्शन, सोशल-डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन
उन्होंने बताया कि विशाल का इलाज राजकीय संयुक्त चिकित्सालय विकासनगर में चल रहा है. गिरीश नेगी ने बताया कि जेसीबी मशीन चालक विशाल नेपाली मूल का युवक है, जो वर्तमान में जेसीबी स्वामी के साथ ही बड़कोट(उत्तरकाशी) में रह रहा था.