ETV Bharat / state

बाइक राइडिंग और एडवेंचर का लेना चाहते हैं लुत्फ तो निकल पड़िये इन रोमांचक रास्‍तों पर

अगर आप भी अपने लाइफ में कुछ डेयरिंग या रोमांचक करने की चाहत रखते हैं तो उत्तरकाशी का हर्षिल घाटी आपके लिए तैयार है. क्योंकि यहां वेयर ईगल डेयर न सिर्फ आपकों बर्फ के बीचों- बीच बाइक राइडिंग का गुर सिखाएंगा, बल्कि आपको पर्वतीय जीवनशैली से भी रूबरू कराएगा.

uttarkashi
बाइक राइडिंग
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 12:47 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 1:07 PM IST

उत्तरकाशी: यदि आप बाइक राइडिंग और बर्फीली वादियों का दीदार करने चाहते हैं तो उत्तरकाशी चले आइये. जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने विश्वनाथ चौक से 15 सदस्यीय बाइक राइडर दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही डीएम ने भी बाइक राइडिंग का जमकर लुत्फ भी उठाया. वहीं दल ने 2 से 3 फीट बर्फ में बाइक राइडिंग की बारीकी के गुर सीखे.

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने विश्वनाथ चौक से 15 सदस्यीय बाइक राइडर दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं सैलानियों का दल आगामी तीन दिनों तक हर्षिल समेत धराली आदि गांव में बाइक राइडिंग का प्रशिक्षण लेंगे. वेयर ईगल डेयर की ओर से पर्यटकों को पर्वतीय क्षेत्रों की विषम भौगोलिक परिस्थितियों में जीवन यापन करने की भी जानकारी दी जाएगी.

राइडिंग और एडवेंचर

ये भी पढ़े: REALITY CHECK: दून के हर गली-मोहल्ले में आसानी से मिल जाती है 'झुलसाने' वाली बोतल

वेयर ईगल डेयर के संयोजक तिलक सोनी ने बताया कि तीन दिनों तक पर्यटकों को अनुभवी प्रशिक्षकों के बीच बाइक राइडिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा. वेयर ईगल डेयर लंबे समय से हर्षिल घाटी में इस प्रकार के स्नो कैम्प का आयोजन कर रहा है. जिससे कि शहर के लोग ग्रामीण जीवनशैली को नजदीकी से जान सके. उन्होंने आगे कहा कि शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्नो कैम्प का आयोजन जरूरी है. कैम्प में देश- विदेश के पर्यटक बर्फबारी के बीच बाइक राइडिंग का जमकर लुत्फ उठाते हैं.

वहीं डीएम डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से जनपद के शीतकालीन पर्यटन पर सकारात्मक असर पड़ेगा. जिसके माध्यम से प्रयास किया जाएगा कि शीतकालीन पर्यटन के लिए अधिक से अधिक पर्यटक उत्तरकाशी आ सकें.

उत्तरकाशी: यदि आप बाइक राइडिंग और बर्फीली वादियों का दीदार करने चाहते हैं तो उत्तरकाशी चले आइये. जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने विश्वनाथ चौक से 15 सदस्यीय बाइक राइडर दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही डीएम ने भी बाइक राइडिंग का जमकर लुत्फ भी उठाया. वहीं दल ने 2 से 3 फीट बर्फ में बाइक राइडिंग की बारीकी के गुर सीखे.

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने विश्वनाथ चौक से 15 सदस्यीय बाइक राइडर दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं सैलानियों का दल आगामी तीन दिनों तक हर्षिल समेत धराली आदि गांव में बाइक राइडिंग का प्रशिक्षण लेंगे. वेयर ईगल डेयर की ओर से पर्यटकों को पर्वतीय क्षेत्रों की विषम भौगोलिक परिस्थितियों में जीवन यापन करने की भी जानकारी दी जाएगी.

राइडिंग और एडवेंचर

ये भी पढ़े: REALITY CHECK: दून के हर गली-मोहल्ले में आसानी से मिल जाती है 'झुलसाने' वाली बोतल

वेयर ईगल डेयर के संयोजक तिलक सोनी ने बताया कि तीन दिनों तक पर्यटकों को अनुभवी प्रशिक्षकों के बीच बाइक राइडिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा. वेयर ईगल डेयर लंबे समय से हर्षिल घाटी में इस प्रकार के स्नो कैम्प का आयोजन कर रहा है. जिससे कि शहर के लोग ग्रामीण जीवनशैली को नजदीकी से जान सके. उन्होंने आगे कहा कि शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्नो कैम्प का आयोजन जरूरी है. कैम्प में देश- विदेश के पर्यटक बर्फबारी के बीच बाइक राइडिंग का जमकर लुत्फ उठाते हैं.

वहीं डीएम डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से जनपद के शीतकालीन पर्यटन पर सकारात्मक असर पड़ेगा. जिसके माध्यम से प्रयास किया जाएगा कि शीतकालीन पर्यटन के लिए अधिक से अधिक पर्यटक उत्तरकाशी आ सकें.

Intro:उत्तरकाशी। अगर आपको बाइक राइडिंग का शौक है। या आप बर्फ में कुछ दिन जीवन यापन करना चाहते हैं। तो आप चले आइये उत्तरकाशी,जहां पर वेयर ईगल डेयर आपको बर्फ से रोमांच से रूबरू करवाता है। साथ ही 2 से 3 फीट की बर्फ के बीच बाइक राइडिंग के गुर सिखाते हैं। वेयर ईगल डेयर लंबे समय से उत्तरकाशी में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष स्नो कैम्प का आयोजन करता है और देश विदेश के पर्यटकों को बर्फ के जीवन से रुबरु करवाते हैं। तीन दिन तक देश विदेश के पर्यटक हर्षिल घाटी में बाइक और कार राइडिंग के साथ वहां के स्थानीय जीवन की जानकारी लेते हैं।


Body:वीओ-1, सोमवार को डीएम डॉ आशीष चौहान ने विश्वनाथ चौक से 15 सदस्यीय बाइक राइडर दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही उससे पहले डीएम ने भी स्वयं विश्वनाथ चौक पर बाइक राइड का भी लुफ्त उठाया। यह दल आगामी तीन दिनों तक हर्षिल घाटी के हर्षिल सहित धराली आदि गांव में बाइक राइडिंग का प्रशिक्षण लेंगे। साथ ही वेयर ईगल डेयर की और से इन पर्यटकों को बर्फ में जीवन यापन की विषमताओं को लेकर रूबरू करवाया जाएगा। जिससे कि शहर की भागदौड़ के बीच एक कठनाइयों से भरे लेकिन सुकून भरे जीवन का एहसास पर्यटक पहाडों में कर सकें।


Conclusion:वीओ-2, वेयर ईगल डेयर के संयोजक तिलक सोनी ने बताया कि तीन दिनों तक पर्यटकों को अनुभवी प्रशिक्षको के बीच बाइक राइडिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही वेयर ईगल डेयर लंबे समय से हर्षिल घाटी में इस प्रकार के स्नो कैम्प का आयोजन कर रहा है। जिससे कि शहर के लोग ग्रामीण जीवन को जान सकें। वहीं डीएम डॉ आशीष चौहान ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से जनपद के शीतकालीन पर्यटन पर सकारात्मक असर पड़ेगा। वहीं प्रयास किया जाएगा कि शीतकालीन पर्यटन के लिए अधिक से अधिक पर्यटक उत्तरकाशी आ सकें।
Last Updated : Jan 27, 2020, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.