उत्तरकाशी: यदि आप बाइक राइडिंग और बर्फीली वादियों का दीदार करने चाहते हैं तो उत्तरकाशी चले आइये. जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने विश्वनाथ चौक से 15 सदस्यीय बाइक राइडर दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही डीएम ने भी बाइक राइडिंग का जमकर लुत्फ भी उठाया. वहीं दल ने 2 से 3 फीट बर्फ में बाइक राइडिंग की बारीकी के गुर सीखे.
जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने विश्वनाथ चौक से 15 सदस्यीय बाइक राइडर दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं सैलानियों का दल आगामी तीन दिनों तक हर्षिल समेत धराली आदि गांव में बाइक राइडिंग का प्रशिक्षण लेंगे. वेयर ईगल डेयर की ओर से पर्यटकों को पर्वतीय क्षेत्रों की विषम भौगोलिक परिस्थितियों में जीवन यापन करने की भी जानकारी दी जाएगी.
ये भी पढ़े: REALITY CHECK: दून के हर गली-मोहल्ले में आसानी से मिल जाती है 'झुलसाने' वाली बोतल
वेयर ईगल डेयर के संयोजक तिलक सोनी ने बताया कि तीन दिनों तक पर्यटकों को अनुभवी प्रशिक्षकों के बीच बाइक राइडिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा. वेयर ईगल डेयर लंबे समय से हर्षिल घाटी में इस प्रकार के स्नो कैम्प का आयोजन कर रहा है. जिससे कि शहर के लोग ग्रामीण जीवनशैली को नजदीकी से जान सके. उन्होंने आगे कहा कि शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्नो कैम्प का आयोजन जरूरी है. कैम्प में देश- विदेश के पर्यटक बर्फबारी के बीच बाइक राइडिंग का जमकर लुत्फ उठाते हैं.
वहीं डीएम डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से जनपद के शीतकालीन पर्यटन पर सकारात्मक असर पड़ेगा. जिसके माध्यम से प्रयास किया जाएगा कि शीतकालीन पर्यटन के लिए अधिक से अधिक पर्यटक उत्तरकाशी आ सकें.