ETV Bharat / state

अवैध संबंधों के शक में की गर्भवती पत्नी की हत्या, कोर्ट ने पति को सुनाई उम्रकैद - उत्तरकाशी जिला एवं सत्र न्यायालय

Husband sentenced to life imprisonment in Uttarkashi अवैध संबंधों के शक में गर्भवती पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुरूबख्श सिंह ने उम्र कैद की सजा सुनाई है. आरोपी ने साल 2020 में हत्या की घटना को अंजाम दिया था.

Etv Bharat
कोर्ट ने पति को सुनाई उम्रकैद
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 30, 2023, 8:32 PM IST

उत्तरकाशी: अवैध संबंधों के शक में चार माह की गर्भवती पत्नी की हत्या करने के आरोपी पति को जिला एवं सत्र न्यायालय ने आजीवन करावास की सजा सुनाई है. साथ ही आरोपी पति पर 20 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया है. वहीं, अगर आरोपी ने जुर्माने की राशि नहीं भरी, तो उसे दो माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा.

चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के बिष्टपट्टी के जेष्ठवाड़ी बजियाणा में श्रीपाल सिंह नेगी ने 5 अप्रैल 2020 को अवैध संबंधों के शक में चार माह की गर्भवती पत्नी की घास कटाई के बहाने घर से दूर ले जाकर दरांती से गला रेतकर हत्या कर दी थी. मामले में मृतका के पिता ने थाना धरासू में तहरीर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर 7 अप्रैल 2020 को आरोपी पति श्रीपाल को गिरफ्तार कर लिया था.

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम टिपरी निवासी महिला और श्रीपाल की शादी वर्ष 2017 में हुई थी. श्रीपाल महाराष्ट्र के एक होटल में नौकरी करता था, लेकिन कोविड से पहले घर आया और बाद में लॉकडाउन लगने के कारण जा नहीं पाया. मामले में धरासू थाना पुलिस ने 30 जून 2020 को जिला एवं सत्र न्यायालय में आईपीसी की धारा 302 में आरोप पत्र दाखिल किया.

ये भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड के साथ हरिद्वार में जिस्मफरोशी का धंधा करने आई थी दिल्ली की युवती, AHTS ने ग्राहक के साथ डील करते दबोचा

जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी यशपाल सिंह रावत ने बताया कि मामले में कुल 12 गवाह सहित साक्ष्य प्रस्तुत किए गए. जिस पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुरूबख्श सिंह की अदालत ने आरोपी को पत्नी की हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही आरोपी पति पर 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. उन्होंने कहा कि पत्नी के हत्या के जुर्म में श्रीपाल वर्ष 2020 से टिहरी जेल में बंद है.

ये भी पढ़ें: रायवाला के होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने ग्राहक बनकर मारा छापा, मैनेजर अरेस्ट, 3 युवतियां छुड़ाई गईं

उत्तरकाशी: अवैध संबंधों के शक में चार माह की गर्भवती पत्नी की हत्या करने के आरोपी पति को जिला एवं सत्र न्यायालय ने आजीवन करावास की सजा सुनाई है. साथ ही आरोपी पति पर 20 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया है. वहीं, अगर आरोपी ने जुर्माने की राशि नहीं भरी, तो उसे दो माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा.

चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के बिष्टपट्टी के जेष्ठवाड़ी बजियाणा में श्रीपाल सिंह नेगी ने 5 अप्रैल 2020 को अवैध संबंधों के शक में चार माह की गर्भवती पत्नी की घास कटाई के बहाने घर से दूर ले जाकर दरांती से गला रेतकर हत्या कर दी थी. मामले में मृतका के पिता ने थाना धरासू में तहरीर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर 7 अप्रैल 2020 को आरोपी पति श्रीपाल को गिरफ्तार कर लिया था.

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम टिपरी निवासी महिला और श्रीपाल की शादी वर्ष 2017 में हुई थी. श्रीपाल महाराष्ट्र के एक होटल में नौकरी करता था, लेकिन कोविड से पहले घर आया और बाद में लॉकडाउन लगने के कारण जा नहीं पाया. मामले में धरासू थाना पुलिस ने 30 जून 2020 को जिला एवं सत्र न्यायालय में आईपीसी की धारा 302 में आरोप पत्र दाखिल किया.

ये भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड के साथ हरिद्वार में जिस्मफरोशी का धंधा करने आई थी दिल्ली की युवती, AHTS ने ग्राहक के साथ डील करते दबोचा

जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी यशपाल सिंह रावत ने बताया कि मामले में कुल 12 गवाह सहित साक्ष्य प्रस्तुत किए गए. जिस पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुरूबख्श सिंह की अदालत ने आरोपी को पत्नी की हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही आरोपी पति पर 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. उन्होंने कहा कि पत्नी के हत्या के जुर्म में श्रीपाल वर्ष 2020 से टिहरी जेल में बंद है.

ये भी पढ़ें: रायवाला के होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने ग्राहक बनकर मारा छापा, मैनेजर अरेस्ट, 3 युवतियां छुड़ाई गईं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.