उत्तरकाशीः जिले में जहां निचले इलाकों में हो रही बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है तो वहीं, जिले के तीन हजार मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी जारी है. भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आईटीबीपी और सेना की अग्रिम चौकियों नेलांग समेत नागा, नीलापानी और सुमला में पूरी तरह बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. उधर, भारी बारिश के चलते गंगोत्री हाईवे पर सुक्की के सात नालों में मलबा आने के कारण हाईवे बंद हो गया है.
उत्तरकाशी जिले में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. ऐसे में लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई हैं. चारधाम यात्रा को देखते हुए नोडल अधिकारी समेत अन्य कर्मचारी गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर यात्रियों से समन्वय बना रहे हैं. बर्फबारी से बॉर्डर बर्फ की सफेद चादर ओढ़ चुका है. गंगोत्री धाम में बर्फबारी हो रही है. वहीं, गंगोत्री हाईवे पर हर्षिल घाटी के सुक्की के सात नाले उफान पर आने के कारण सड़क पर भारी मलबा आने से बंद हो गया है.
ये भी पढ़ेंः गंगोत्री धाम में शुरू हुई बर्फबारी, जमकर लुत्फ उठा रहे श्रद्धालु
उधर, दूसरी और गंगोत्री हाईवे पर नगुण (चिन्यालीसौड़) में पूर्व से सक्रिय भूस्खलन जोन में पहाड़ी से लगातार आ रहे बोल्डर यात्रियों के लिए खतरा बने हुए हैं. नगुण के पास हाईवे के खुलने और बंद होने का सिलसिला जारी है. बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) के OC मेजर वीनू वीएस का कहना है कि सुक्की में गंगोत्री हाईवे सुचारू करने के लिए मशीनरी मौके के लिए भेजी गई है.