उत्तरकाशी: जनपद के मेनोल (लूदारका) गांव में आंगन में खेल रहे 5 वर्षीय बच्चे पर अचानक गुलदार ने हमला कर दिया. गुलदार का हमला देख ग्रामीणों ने शोर मचा कर गुलदार को भगाया और बच्चे को किसी प्रकार से बचा लिया. गुलदार ने बच्चे के कमर पर पंजे मारकर उठाने की कोशिश की थी. वहीं, परिजनों ने बच्चे को नजदीकी अस्पताल लेकर रवाना हो गए.
वहीं, गुलदार के हमले के बाद से गांव में भय का माहौल हुआ है. जानकारी अनुसार अमन डबराल (5 वर्ष) पुत्र शिव प्रसाद शाम को घर के आंगन में खेल रहा था. तभी अचानक गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. समय रहते अगर ग्रामीण मौके पर नहीं पहुंचते, तो गुलदार बच्चे को अपना निवाला बना लेता. गुलदार में अमन के पीठ पर पंजे से झपटा मारा है.
ये भी पढ़ें: कार से की जा रही थी स्मैक की तस्करी, आरोपी गिरफ्तार
गुलदार के हमले से ग्रामीणों में भारी रोष है. ग्रामीणों का कहना है 20 दिनों से ज्यादा हो गया है. पूरे क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है. जिसको लेकर वन विभाग को कई बार सूचित भी किया गया, लेकिन अभी तक वन विभाग की ओर से गुलदार को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है. जबकि, इससे पूर्व भी गुलदार सड़क चलते कई लोगों पर हमला कर चुका है.