ETV Bharat / state

Uttarkashi Mela: जखोल गांव में आयोजित हुआ सोमेश्वर देवता का भव्य मेला, 22 गांवों ने लिया हिस्सा - Devgoti Mela

जखोल गांव में सोमेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में देवगोती मेले का भव्य आयोजन किया गया. इसमें क्षेत्र के 22 गांवों के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. सभी ग्रामीणों ने सोमेश्वर महादेव से क्षेत्र की खुशहाली की कामना की.

Mela in Uttarkashi
जखोल गांव में आयोजित हुआ सोमेश्वर देवता का भव्य मेला
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 3:47 PM IST

Updated : Jan 27, 2023, 4:22 PM IST

जखोल गांव में आयोजित हुआ सोमेश्वर देवता का भव्य मेला

उत्तरकाशी: मोरी ब्लॉक के जखोल गांव में बसंत ऋतु के आगमन पर क्षेत्र की समृद्धि एवं खुशहाली का प्रतीक पौराणिक देवगोती मेला इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया. मेले में क्षेत्र के 22 गांवों के ग्रामीणों ने सोमेश्वर महादेव के दर्शन कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की. सोमेश्वर महादेव की देव डोली प्रत्येक गांव में 15 दिन तक भ्रमण करेगी. क्षेत्र में यह मेला मार्च तक मनाया जाएगा.

सूर्य उत्तरायण होने एवं बसंत ऋतु के आगमन पर प्रत्येक वर्ष 22 गांवों के थान न्याय पंचायत जखोल गांव में सोमेश्वर महादेव का देवगोती मेला मनाया जाता है. इस अवसर पर सोमेश्वर महादेव की देवडोली को मंदिर से बाहर निकालकर गांव के एक थोकदार परिवार के यहां विराजमान किया जाता है. इस अवसर पर देवता के बाजगियों द्वारा सुंदर नृत्य और संगीत बजाया जाता है. 15 दिन तक सोमेश्वर महादेव की पूजा पाठ, अर्चना ग्रामीण यहीं करेंगे. इस वर्ष भी बंसत पंचमी के आगमन पर सोमेश्वर महादेव की देवडोली को 22 गांवों के ग्रामीणों की मौजूदगी में मंदिर से बाहर निकालकर थोकदार बहतर सिंह के यहां विराजमान किया गया.
पढे़ं- Bageshwar Dham: उत्तराखंड पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, वीडियो में बोले- 'कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे'

15 दिन बाद देव डोली धारा गांव के लिए प्रस्थान करेगी. उसके बाद सावणी, सुनकुंडी, सटूणी, पांव मल्ला, पांव तल्ला, सिरगा, सौड़, सांकरी, सिदरी, कोट गांव तक देवडोली 15 दिन के प्रवास पर रहेगी. देव डोली प्रत्येक गांव में 15 दिन तक प्रवास करने के बाद मार्च माह में पूर्णिमा के दिन जखोल गांव लौटेगी. उस दिन जखोल गांव में फगणई का मेला मनाया जाएगा. जिसमें ग्रामीण रात्रि जागरण कर तांदी, रांसौ आदि नृत्य भी करते हैं. जखोल गांव में सोमेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में देवगोती मेले का भव्य आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र के 22 गांवों के ग्रामीण सोमेश्वर महादेव का आशीष लेने और दर्शन करने बड़ी संख्या में यहां पहुंचे.

जखोल गांव में आयोजित हुआ सोमेश्वर देवता का भव्य मेला

उत्तरकाशी: मोरी ब्लॉक के जखोल गांव में बसंत ऋतु के आगमन पर क्षेत्र की समृद्धि एवं खुशहाली का प्रतीक पौराणिक देवगोती मेला इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया. मेले में क्षेत्र के 22 गांवों के ग्रामीणों ने सोमेश्वर महादेव के दर्शन कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की. सोमेश्वर महादेव की देव डोली प्रत्येक गांव में 15 दिन तक भ्रमण करेगी. क्षेत्र में यह मेला मार्च तक मनाया जाएगा.

सूर्य उत्तरायण होने एवं बसंत ऋतु के आगमन पर प्रत्येक वर्ष 22 गांवों के थान न्याय पंचायत जखोल गांव में सोमेश्वर महादेव का देवगोती मेला मनाया जाता है. इस अवसर पर सोमेश्वर महादेव की देवडोली को मंदिर से बाहर निकालकर गांव के एक थोकदार परिवार के यहां विराजमान किया जाता है. इस अवसर पर देवता के बाजगियों द्वारा सुंदर नृत्य और संगीत बजाया जाता है. 15 दिन तक सोमेश्वर महादेव की पूजा पाठ, अर्चना ग्रामीण यहीं करेंगे. इस वर्ष भी बंसत पंचमी के आगमन पर सोमेश्वर महादेव की देवडोली को 22 गांवों के ग्रामीणों की मौजूदगी में मंदिर से बाहर निकालकर थोकदार बहतर सिंह के यहां विराजमान किया गया.
पढे़ं- Bageshwar Dham: उत्तराखंड पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, वीडियो में बोले- 'कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे'

15 दिन बाद देव डोली धारा गांव के लिए प्रस्थान करेगी. उसके बाद सावणी, सुनकुंडी, सटूणी, पांव मल्ला, पांव तल्ला, सिरगा, सौड़, सांकरी, सिदरी, कोट गांव तक देवडोली 15 दिन के प्रवास पर रहेगी. देव डोली प्रत्येक गांव में 15 दिन तक प्रवास करने के बाद मार्च माह में पूर्णिमा के दिन जखोल गांव लौटेगी. उस दिन जखोल गांव में फगणई का मेला मनाया जाएगा. जिसमें ग्रामीण रात्रि जागरण कर तांदी, रांसौ आदि नृत्य भी करते हैं. जखोल गांव में सोमेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में देवगोती मेले का भव्य आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र के 22 गांवों के ग्रामीण सोमेश्वर महादेव का आशीष लेने और दर्शन करने बड़ी संख्या में यहां पहुंचे.

Last Updated : Jan 27, 2023, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.