ETV Bharat / state

Chardham Yatra: उत्तरकाशी पहुंचे गढ़वाल कमिश्नर और आईजी, तैयारियों का लिया जायजा

चारधाम यात्रा की तैयारियों का जायजा गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार और आईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल उत्तरकाशी के दौरे पर रहें. इस दौरान गढ़वाल कमिश्नर ने जिला प्रशासन द्वारा की गई चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर संतोष जाहिर किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 6:22 PM IST

उत्तरकाशी: चारधाम यात्रा की तैयारियों को देखने उत्तरकाशी दौरे पर पहुंचे गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने सोमवार को यमुनोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा की गई चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर संतोष जाहिर की. गढ़वाल कमिश्नर ने दोबाटा में वेरिफिकेशन एवं स्क्रीनिंग केंद्र का निरीक्षण करते हुए केंद्र में संचार व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा की वेरिफिकेशन केंद्र में 100 मीटर की परिधि पर संचार सेवाएं क्रियाशील रखी जाए. इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए पेयजल हेतु वाटर एटीएम एवं पेयजल संयोजन के निर्देश अधिशासी अभियंता जल संस्थान को दिए. यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण करते हुए कमिश्नर ने छटांगा में भूस्खलन जोन के पास पैचवर्क पूरा करने के साथ ही चिन्हित भूस्खलन जोन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

इसके साथ ही बरसात में सड़क मार्ग कतई बाधित न हो, इस हेतु पर्याप्त मजदूर एवं मशीनरी तैनात रखने को कहा गया है. किसाला में मोटर पुल की धीमी प्रगति को देखते हुए कमिश्नर ने अधिशासी अभियंता को फटकार लगाते हुए कार्यों में अपेक्षित तेजी लाने के निर्देश देते हुए मई तक कार्य पूर्ण करने को कहा है. गढ़वाल आयुक्त ने कुथनोर में निर्माणाधीन मोटर पुल को इस माह के अंत तक चालू करने के निर्देश दिए हैं.

पालीगाड़ में निर्माणाधीन शौचालय के कार्यों में तेजी लाते हुए पेयजल संयोजन के निर्देश संबंधित विभागों को दिए. कमिश्नर ने एनएच को यात्रा से पूर्व राणाचट्टी के पास सड़क का समतलीकरण एवं गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए. उन्होंने सड़क समतलीकरण को लेकर दिन-रात दो शिफ्टों में कार्य करने के सख्त निर्देश एनएच को दिए. उन्होंने सभी पैच कार्य तेजी के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: यमुनोत्री दर्शन के बाद यहां घूमना नहीं भूलें, जिंदगी भर याद रहेंगे ये पर्यटक स्थल

निरीक्षण के बाद गढ़वाल कमिश्नर ने मंडलीय और जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में जानकीचट्टी में गंगोत्री एवं यमुनोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारियों और स्थानीय व्यवसायों, होटल एसोसिएशन, व्यापारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनीं और यात्रा को सरल सुगम और सुनियोजित संचालन को लेकर सुझाव लिए गए हैं. गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने मंडल एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों को स्थानीय स्तर पर उजागर समस्याओं के समाधान को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

कमिश्नर ने पशुपालन विभाग को घोड़ा खच्चरों के पंजीकरण एवं इंश्योरेंस के साथ ही उनके पीने हेतु गर्म पानी की व्यवस्था करने एवं लोगो को जागरूक करने के निर्देश दिए. चारधाम यात्रा मार्ग पर संचालित 20 हेल्थ सुविधा केंद्र में आवश्यक औषधि, ऑक्सीजन की उपलब्धता बनाएं रखने एवं एम्बुलेंस, 108 एवं कार्डियक वैन यथा समय उपलब्ध रहने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही आयुक्त ने बीआरओ एवं एनएच को धरासू पैचवर्क को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए.

वहीं, आईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने बताया कि चारधाम यात्रा को सरल एवं सुलभ संचालन को लेकर पर्याप्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. कल से सभी कर्मी अपनी ड्यूटी पर उपस्थित हो जाएंगे. इस बार घोड़ा खच्चरों का पंजीकरण कर बेहतर संचालन को लेकर जानकीचट्टी एवं फूलचट्टी में घोड़ा पड़ाव बनाया गया है, जो रोटेशन के आधार पर ही घोड़ा पड़ाव से आगे जा सकेंगे.

उत्तरकाशी: चारधाम यात्रा की तैयारियों को देखने उत्तरकाशी दौरे पर पहुंचे गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने सोमवार को यमुनोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा की गई चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर संतोष जाहिर की. गढ़वाल कमिश्नर ने दोबाटा में वेरिफिकेशन एवं स्क्रीनिंग केंद्र का निरीक्षण करते हुए केंद्र में संचार व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा की वेरिफिकेशन केंद्र में 100 मीटर की परिधि पर संचार सेवाएं क्रियाशील रखी जाए. इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए पेयजल हेतु वाटर एटीएम एवं पेयजल संयोजन के निर्देश अधिशासी अभियंता जल संस्थान को दिए. यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण करते हुए कमिश्नर ने छटांगा में भूस्खलन जोन के पास पैचवर्क पूरा करने के साथ ही चिन्हित भूस्खलन जोन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

इसके साथ ही बरसात में सड़क मार्ग कतई बाधित न हो, इस हेतु पर्याप्त मजदूर एवं मशीनरी तैनात रखने को कहा गया है. किसाला में मोटर पुल की धीमी प्रगति को देखते हुए कमिश्नर ने अधिशासी अभियंता को फटकार लगाते हुए कार्यों में अपेक्षित तेजी लाने के निर्देश देते हुए मई तक कार्य पूर्ण करने को कहा है. गढ़वाल आयुक्त ने कुथनोर में निर्माणाधीन मोटर पुल को इस माह के अंत तक चालू करने के निर्देश दिए हैं.

पालीगाड़ में निर्माणाधीन शौचालय के कार्यों में तेजी लाते हुए पेयजल संयोजन के निर्देश संबंधित विभागों को दिए. कमिश्नर ने एनएच को यात्रा से पूर्व राणाचट्टी के पास सड़क का समतलीकरण एवं गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए. उन्होंने सड़क समतलीकरण को लेकर दिन-रात दो शिफ्टों में कार्य करने के सख्त निर्देश एनएच को दिए. उन्होंने सभी पैच कार्य तेजी के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: यमुनोत्री दर्शन के बाद यहां घूमना नहीं भूलें, जिंदगी भर याद रहेंगे ये पर्यटक स्थल

निरीक्षण के बाद गढ़वाल कमिश्नर ने मंडलीय और जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में जानकीचट्टी में गंगोत्री एवं यमुनोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारियों और स्थानीय व्यवसायों, होटल एसोसिएशन, व्यापारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनीं और यात्रा को सरल सुगम और सुनियोजित संचालन को लेकर सुझाव लिए गए हैं. गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने मंडल एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों को स्थानीय स्तर पर उजागर समस्याओं के समाधान को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

कमिश्नर ने पशुपालन विभाग को घोड़ा खच्चरों के पंजीकरण एवं इंश्योरेंस के साथ ही उनके पीने हेतु गर्म पानी की व्यवस्था करने एवं लोगो को जागरूक करने के निर्देश दिए. चारधाम यात्रा मार्ग पर संचालित 20 हेल्थ सुविधा केंद्र में आवश्यक औषधि, ऑक्सीजन की उपलब्धता बनाएं रखने एवं एम्बुलेंस, 108 एवं कार्डियक वैन यथा समय उपलब्ध रहने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही आयुक्त ने बीआरओ एवं एनएच को धरासू पैचवर्क को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए.

वहीं, आईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने बताया कि चारधाम यात्रा को सरल एवं सुलभ संचालन को लेकर पर्याप्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. कल से सभी कर्मी अपनी ड्यूटी पर उपस्थित हो जाएंगे. इस बार घोड़ा खच्चरों का पंजीकरण कर बेहतर संचालन को लेकर जानकीचट्टी एवं फूलचट्टी में घोड़ा पड़ाव बनाया गया है, जो रोटेशन के आधार पर ही घोड़ा पड़ाव से आगे जा सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.