उत्तरकाशी: गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट आज 1 अप्रैल से पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं. आज से लेकर नवंबर तक पर्यटक गंगोत्री नेशनल पार्क की सैर कर सकेंगे. बीते दो सालों से कोरोना के कारण यहां पर नाममात्र ही सैलानी आ रहे थे. इस बार उम्मीद है कि बड़ी सख्या में पर्यटक गंगोत्री नेशनल पार्क का दीदार करने आएंगे. इस बार यात्रा सीजन से पहले एडवांस बुकिंग आनी शुरू हो गई है. वहीं अब पर्वतारोहियों की भी बुकिंग आनी शुरू हो गई है.
गंगोत्री नेशनल पार्क के उपनिदेशक रंगनाथ पांडेय और रेंज अधिकारी प्रताप पंवार की मौजूदगी में गंगोत्री नेशनल पार्क के कनखू बैरियर गेट को ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिया गया है. गंगोत्री नेशनल पार्क करीब 1800 मीटर से 7083 मीटर की ऊंचाई तक करीब 2390 वर्ग किमी क्षेत्रफल में फैला है. इसमें गंगा का उद्गम गौमुख सहित गंगोत्री ग्लेशियर, डोकरानी ग्लेशियर में स्थित शिवलिंग, सतोपंथ जैसे गगनचुम्बी हिमशिखर हैं. पार्क के गेट खुलने से सैलानियों और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े ग्रामीणों में भी उत्साह है.
पढ़ें- हल्द्वानी के आदमखोर बाघ को मारने का आदेश जारी, 3 महीने में ले चुका है 6 लोगों की जान
बता दें कि हर साल बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक और पर्वतारोही गंगोत्री नेशनल पार्क में पहुंचते हैं. इसके साथ स्नो लेपर्ड और भरल जैसी दुर्लभ वन्यजीव प्रजातियों के लिए यह पार्क विश्व विख्यात है. गंगोत्री नेशनल पार्क के अंर्तगत ही विश्व का सबसे खतरनाक मार्ग गड़तांग गली सहित भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटी खूबसूरत नेलांग और जाडुंग घाटिया हैं.
पिछले साल यहां पर बहुत कम पर्यटक आए थे, जिससे गंगोत्री नेशनल पार्क की आमदमी भी बहुत कमी हुई थी. पिछले साल गंगोत्री नेशनल पार्क से वन विभाग को 16 लाख रुपए मिले थे. हालांकि इस बार अभी से पर्यटकों की बुकिंग आनी शुरू हो गई है, जिससे इस बार पार्क को अच्छी आमदनी होगी ऐसी उम्मीद जताई जा रही है.