उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे डबरानी में भारी भूस्खलन हुआ है. इससे राष्ट्रीय राजमार्ग से आवाजाही ठप हो गई है. यहां गुरुवार सुबह अचानक चट्टान भरभरा कर हाईवे पर आ गिरी. चट्टान के हाईवे पर गिरने से हाईवे पर भी दरारें उभर आईं, जिसकी वजह से करीब 5 घंटे तक यातायात बाधित रहा. सूचना पाकर बीआरओ की टीम मशीनरी के साथ हाईवे को खोलकर यातायात के लिए सुचारू किया.
गंगोत्री हाईवे पर ढह गई चट्टान: गुरुवार सुबह करीब आठ बजे गंगोत्री हाईवे पर डबरानी में अचानक चट्टान का एक बड़ा हिस्सा टूटकर हाईवे पर आ गिरा. गनीमत रही कि इसकी जद में कोई व्यक्ति या वाहन नहीं आया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं चट्टान टूटने से हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई थी. सूचना पाकर बीआरओ ने अपनी तीन मशीन सहित करीब 10 मजदूरों की टीम को मौके भेजा है.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Landslide Zone: उत्तराखंड में संवेदनशील हैं 6536 क्षेत्र, समय पर ट्रीटमेंट की जरूरत
बीआरओ की टीम ने हाईवे को खोला: जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि करीब पांच घंटे बाद वाहनों के लिए आवाजाही बहाल कर दी गई है. बीआरओ ने अपनी तीन मशीन सहित करीब 10 मजदूरों को मौके पर भेजा था, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को खोला.
उत्तरकाशी जिले में है गंगोत्री हाईवे: गंगोत्री हाईवे उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में है. उत्तरकाशी जिला हिमालय रेंज की ऊंचाई पर है. इस जिले में गंगा और यमुना दोनों नदियों का उद्गम स्थल है. बड़ी संख्या में हिंदू तीर्थयात्री हर साल गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन करने आते हैं. इस साल की चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को खुल रहे हैं. ऐसे में गंगोत्री हाईवे का यात्रा सीजन शुरू होने से पहले ही ब्लॉक होना कहीं यात्रा के दौरान भी परेशान न करे.