उत्तरकाशी: जनपद में बढ़ रहे लव जिहाद के मामलों को लेकर लोगों में आक्रोश है. लव जिहाद के मामले को लेकर लोग सड़क पर उतर रहे हैं. 15 जून को इसे लेकर हिंदू महापंचायत होनी है. उससे पहले आज आज पुरोला और आराकोट में गंगोत्री व्यापार मंडल एवं रावल तीर्थ पुरोहितों ने गंगोत्री बाजार को बंद किया.
विरोध प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों सहित रावल, तीर्थ पुरोहितों ने कहा जनपद उत्तरकाशी में गंगोत्री और यमुनोत्री जैसे पवित्र स्थल है. यहां लव जिहाद की घटनाएं बढ़ रही हैं. ऐसे में शासन प्रशासन को सख्ती से बाहरी लोगों का सत्यापन करना चाहिए. जिससे यहां बाहरी लोगों की घुसपैठ न हो.
पढ़ें- पुरोला नाबालिग लड़की भगाने का मामला गरमाया, चिन्यालीसौड़ और डुंडा में सड़कों पर उतरे व्यापारी
स्थानीय व्यापारियों ने कहा धाम में बाहर से कई लोग आए हैं. धाम के नाम पर कई प्रकार के सामान हींग आदि बेच रहे हैं. यात्रियों को गलत सामान बेचा गया है. इसके साथ ही व्यापारियों ने प्रशासन को पूर्व में ज्ञापन दिया था. जिसमें गंगोत्री धाम के मुख्य गेट से बाहर गंगोत्री हाईवे पर कोई दुकान न लागये जाने की मांग की गई थी, मगर नगर पंचायत की अनदेखी से अवैध रेड़ी और फड़ की दुकानें यहां लगाई जा रही हैं.
पढ़ें- पुरोला में हिंदू लड़की भगाने का मामला, भड़वाड़ी में व्यापारियों ने निकाली विशाल रैली
वहीं, धाम में अभी तक बाहर से आने वाले लोगों का सत्यापन नहीं हुआ है. बाजार बंद होने के कारण यात्रियों को भोजन सहित अन्य सामान खरीदने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा. व्यापारियों का कहना है जब तक प्रशासन उचित आश्वासन नहीं देता, तब तक दुकाने बंद रहेंगी.
पढ़ें- उत्तराखंड के पुरोला में हिंदू लड़की भगाने के मामले में बढ़ा तनाव, हालात पर काबू के लिए PAC तैनात