उत्तरकाशी: जनपद में भारी बर्फबारी और बारिश के बीच गंगोत्री हाईवे पर हेलगुगाड में दरकती चट्टानें बड़े हादसे को न्योता दे रही हैं. हेलगुगाड के पास एक महीने में चार से अधिक बार चट्टानें दरकने के कारण स्थानीय लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं, भटवाड़ी और डबरानी के बीच जगह-जगह दरकती चट्टानें गंगोत्री हाईवे के लिए नासूर बनती जा रही हैं, लेकिन इनके समाधान के लिए अभी तक कोई योजना तैयार नहीं कि गई है.
सोमवार देर रात हेलगुगाड के पास गंगोत्री हाईवे पर चट्टानों के दरकने के कारण हाईवे बंद हो गया. जिसकी सूचना पर बीआरओ और बचाव राहत टीमें मौके पर पहुंची. करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद गंगोत्री हाईवे खोला गया. उसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो पायी. हर्षिल घाटी पहले ही बर्फबारी के कारण बार-बार अलग-थलग पड़ रहा है. अब ये दरकती पहाड़ियां और भी मुसीबत बनती जा रही हैं.
पढ़ें- NH-9 पर लगातार हादसे का शिकार हो रहे वाहन, कार्यदायी संस्था से इंश्योरेंस कराने की मांग
बर्फबारी और बारिश के दौरान इन दरकती पहाड़ियों के समाधान के लिए बीआरओ और जिला प्रशासन की ओर से कोई कार्य योजना तैयार नहीं कि गई है. अगर यही स्थिति रही तो मानसून सीजन में यह एक बहुत बड़ी मुसीबत बन सकता है.