उत्तरकाशी: उत्तराखंड में बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी है. पिछले 13 घटों से तीन अलग-अलग जगहों पर ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे बंद पड़ा हुआ है, जिसे प्रशासन खोलने का प्रयास कर रहा है, लेकिन भारी बारिश के कारण लगातार पहाड़ से मलबा गिर रहा है.
गंगोत्री हाईवे बंद होने से गंगोत्री धाम और अंतरराष्ट्रीय चीन सीमा का संपर्क भी जिला मुख्यालय से टूट गया है. इसके अलावा उपला टकनौर क्षेत्र के करीब 15 गांवों की आवाजाही भी पूरी तरह से ठप हो गई है.
पढ़ें- पिथौरागढ़: हरदा ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा, पीड़ितों का बांटा दर्द
स्थानीय निवासी राजेश रावत ने बताया कि थिरांग के पास बीआरओ की दो मशीनों से गंगोत्री हाईवे को खोलने का प्रयास कर रही है. साथ ही डबरानी और रीडा नाम तोक में भी मशीनों से मलबा हटाया जा रहा है. जनपद के ऊंचाई वाले इलाके भटवाड़ी में अभी भी रुक-रुक बारिश हो रही है.