उत्तरकाशी: ऑल वेदर रोड निर्माण में हो रही लापरवाही का खामियाजा बारिश में स्थानीय लोग और यात्रियों को झेलना पड़ रहा है. चुंगी बड़ेथी में लगातार पहाड़ी के पत्थर रास्तों पर आने से वाहनों के लिए खतरा बढ़ गया है. प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए मनेरा बाईपास से वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी है. वहीं, दोपहर बाद लगातार बारिश के कारण चुंगी से आवाजाही को रोक दिया गया है.
जिले में मानसून की पहली बारिश ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. गुरुवार सुबह से ही चुंगी बड़ेथी में पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के कारण आवाजाही में खतरा बढ़ गया है. हालांकि इससे चारधाम यात्रा पर अभी कोई खास असर नहीं पड़ा है. प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए मनेरा बाईपास से वाहनों की आवाजाही जारी रखी है, जिस कारण यात्रियों को 2 से 3 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है.
ये भी पढ़ें: तीन लोगों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पनियाली गदेरे से हटाया जा रहा अतिक्रमण
आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि गंगोत्री हाइवे चुंगी बड़ेथी में पहाड़ी से बार-बार पत्थर आने से मार्ग कभी खुल रहा है तो कभी बन्द हो रहा है. सुरक्षा को देखते हुए मनेरा बाईपास से वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से जारी है.