ETV Bharat / state

गर्मी से हैं परेशान तो चले आइए गंगोत्री-यमुनोत्री, यहां हो रही है बर्फबारी

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम समेत हर्षिल घाटी में जोरदार बर्फबारी हुई है. इससे पहाड़ों की खूबसूरती काफी बढ़ गई है. बारिश से न केवल जंगलों की आग बुझी है बल्कि, किसानों को भी बड़ी राहत मिली है.

gangotri snowfall
गंगोत्री बर्फबारी
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 12:28 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 4:10 PM IST

उत्तरकाशीः प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में अप्रैल के महीने में भी बर्फबारी हो रही है. गंगोत्री धाम में भी जमकर बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के बाद धाम ने बर्फ के सफेद चादर ओढ़ ली है. चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले हुई बर्फबारी से यात्रा से जुड़े लोग और पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिल गए हैं.

gangotri snowfall
गंगोत्री धाम ने ओढ़ी बर्फ की चादर.

हर्षिल व यमुनोत्री धाम में भी बर्फबारी से पहाड़ों की खूबसूरती और बढ़ गई है. वहीं, निचले इलाकों में बारिश होने के बाद जहां वनाग्नि में थोड़ी राहत मिली है तो वहीं, बारिश का इंतजार कर रहे काश्तकारों में खुशी देखने को मिल रही है.

गंगोत्री धाम ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर.

दरअसल, गंगोत्री धाम में मंगलवार दोपहर से ही बर्फबारी हो रही थी तो वहीं, मंगलवार देर रात हर्षिल घाटी सहित यमुनोत्री धाम में भी जमकर बर्फबारी हुई. जबकि, निचले इलाकों में मंगलवार देर रात हुई बारिश के बाद धू-धू कर जल रहे जंगलों की आग बुझ गई.

gangotri snowfall
गंगोत्री में हुई बर्फबारी.

वहीं, अप्रैल महीने की बर्फबारी और बारिश ने काश्तकारों को राहत दी है. उधर, गंगोत्री धाम में बुधवार सुबह तक बर्फबारी जारी रही.

gangotri snowfall
हर्षिल में बर्फबारी.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के इन जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ ही मंगलवार देर रात जिला मुख्यालय समेत निचले इलाकों में बारिश हुई. जिससे ठंडक एक बार फिर से लौट आई. ठंड ने लोगों को गर्म कपड़े निकालने को मजबूर कर दिया.

वहीं, सूखे की मार से किसान के चेहरों पर शिकन पड़ गई थी, जो बारिश होने के बाद दूर हो गई है. बारिश से किसानों और काश्तकारों के चेहरे फिर से खिल गए हैं. किसानों को उम्मीद है कि यह बारिश उनकी फसल के लिए वरदान साबित होगी.

उत्तरकाशीः प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में अप्रैल के महीने में भी बर्फबारी हो रही है. गंगोत्री धाम में भी जमकर बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के बाद धाम ने बर्फ के सफेद चादर ओढ़ ली है. चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले हुई बर्फबारी से यात्रा से जुड़े लोग और पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिल गए हैं.

gangotri snowfall
गंगोत्री धाम ने ओढ़ी बर्फ की चादर.

हर्षिल व यमुनोत्री धाम में भी बर्फबारी से पहाड़ों की खूबसूरती और बढ़ गई है. वहीं, निचले इलाकों में बारिश होने के बाद जहां वनाग्नि में थोड़ी राहत मिली है तो वहीं, बारिश का इंतजार कर रहे काश्तकारों में खुशी देखने को मिल रही है.

गंगोत्री धाम ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर.

दरअसल, गंगोत्री धाम में मंगलवार दोपहर से ही बर्फबारी हो रही थी तो वहीं, मंगलवार देर रात हर्षिल घाटी सहित यमुनोत्री धाम में भी जमकर बर्फबारी हुई. जबकि, निचले इलाकों में मंगलवार देर रात हुई बारिश के बाद धू-धू कर जल रहे जंगलों की आग बुझ गई.

gangotri snowfall
गंगोत्री में हुई बर्फबारी.

वहीं, अप्रैल महीने की बर्फबारी और बारिश ने काश्तकारों को राहत दी है. उधर, गंगोत्री धाम में बुधवार सुबह तक बर्फबारी जारी रही.

gangotri snowfall
हर्षिल में बर्फबारी.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के इन जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ ही मंगलवार देर रात जिला मुख्यालय समेत निचले इलाकों में बारिश हुई. जिससे ठंडक एक बार फिर से लौट आई. ठंड ने लोगों को गर्म कपड़े निकालने को मजबूर कर दिया.

वहीं, सूखे की मार से किसान के चेहरों पर शिकन पड़ गई थी, जो बारिश होने के बाद दूर हो गई है. बारिश से किसानों और काश्तकारों के चेहरे फिर से खिल गए हैं. किसानों को उम्मीद है कि यह बारिश उनकी फसल के लिए वरदान साबित होगी.

Last Updated : Apr 17, 2021, 4:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.