ETV Bharat / state

सैन्य सम्मान के साथ ITBP के एसआई को दी गई अंतिम विदाई, उमड़ा लोगों को हुजूम - शहीद का अंतिम संस्कार

बीते 30 मार्च को गोली लगने से उनकी मौत हो गई थी. रविवार देर शाम एसआई चंद्रमणि नौटियाल के पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान बड़कोट लाया गया था. जहां से गंगनाणी त्रिवेणी संगम स्थित पैतृक घाट पर सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

एसआई चंद्रमणि नौटियाल का अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 11:09 PM IST

उत्तरकाशी: बीते 30 मार्च को बारामूला जम्मू कश्मीर में शहीद हुए आईटीबीपी के एसआई चंद्रमणि नौटियाल को सोमवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. गंगनाणी त्रिवेणी संगम स्थित पैतृक घाट परउनका अंतिम संस्कार किया गया.

पढ़ें-बाकायेदारों पर बिजली विभाग की गिरी गाज, काटे गए 254 कनेक्शन

बता दें कि आईटीबीपी 12वीं वाहिनी में तैनात बड़कोट निवासी एसआई चंद्रमणि नौटियाल जम्मू कश्मीर के बारामुला में तैनात थे. बीते 30 मार्च को गोली लगने से उनकी मौत हो गई थी. रविवार देर शाम एसआई चंद्रमणि नौटियाल के पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान बड़कोट लाया गया था. जहां से गंगनाणी त्रिवेणी संगम स्थित पैतृक घाट पर सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

वहीं आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि एक्सीडेंटल मिस फायर के कारण उनकी मौत हुई. मामले की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी होगी. बताया जा रहा है कि चंद्रमणी के बेटे राजेश भी आईटीबीपी में उत्तरकाशी के महिडांडा में तैनात हैं. वे इन दिनों बड़कोट में चुनाव ड्यूटी में तैनात किये गये हैं. जानकारी के अनुसार राजेश की पत्नी की निकाय चुनाव के दौरान डामटा में हुये बस हादसे में मौत हो गई थी.

उत्तरकाशी: बीते 30 मार्च को बारामूला जम्मू कश्मीर में शहीद हुए आईटीबीपी के एसआई चंद्रमणि नौटियाल को सोमवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. गंगनाणी त्रिवेणी संगम स्थित पैतृक घाट परउनका अंतिम संस्कार किया गया.

पढ़ें-बाकायेदारों पर बिजली विभाग की गिरी गाज, काटे गए 254 कनेक्शन

बता दें कि आईटीबीपी 12वीं वाहिनी में तैनात बड़कोट निवासी एसआई चंद्रमणि नौटियाल जम्मू कश्मीर के बारामुला में तैनात थे. बीते 30 मार्च को गोली लगने से उनकी मौत हो गई थी. रविवार देर शाम एसआई चंद्रमणि नौटियाल के पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान बड़कोट लाया गया था. जहां से गंगनाणी त्रिवेणी संगम स्थित पैतृक घाट पर सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

वहीं आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि एक्सीडेंटल मिस फायर के कारण उनकी मौत हुई. मामले की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी होगी. बताया जा रहा है कि चंद्रमणी के बेटे राजेश भी आईटीबीपी में उत्तरकाशी के महिडांडा में तैनात हैं. वे इन दिनों बड़कोट में चुनाव ड्यूटी में तैनात किये गये हैं. जानकारी के अनुसार राजेश की पत्नी की निकाय चुनाव के दौरान डामटा में हुये बस हादसे में मौत हो गई थी.

Intro:एंकर -उत्तरकाशी जनपद के बड़कोट तहसील के क्वाल गांव निवासी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस में तैनात जवान की ख़ुद की राइफ़ल सफा करते समय अचानक गोली लगने से मौत हो गई । जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक घाट पर गमगीन माहौल में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गयाBody:वीओ 1- भारत तिब्बत सीमा पुलिस में तैनात ,जवान चंद्रमणि की शहीद होने की खबर जैसी ही छेतर में मिली तो रवाई घाटी में शोक की लहर कि छा प्रशासन ने उनकी शहादत की खबर परिजनों को दी। जवान चंद्रमणी के पुत्र राजेश भी आईटीबीपी में उत्तरकाशी के महिडांडा में तैनात है। इन दिनों बड़कोट में चुनाव ड्यूटी में तैनात किये गये है। पुत्र राजेश की पत्नी की निकाय चुनाव के दौरान डामटा में हुये बस हादसे में मौत हो गई थी।
अब परिवार के मुखिया चंद्रमणि नौटियाल की मौत की ख़बर सुनते ही परिवार में मातम छा गया है
बाईट- डिप्टी कमांडेंट
वीओ 2-
रविवार देर शाम को जवान चंद्रमणि नौटियाल के पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान बड़कोट लाया गया जंहा जवान के परिजनों ने जवान के अंतिम दर्शन किये ।
जवान के पार्थिक शरीर को सैन्य सम्मान के साथ भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस की 35 वीं वाहनी के बटालियन ने व क्षेत्रवाशियों ने अंतिम विदाई दी ।

बाईट 02 - डिप्टी कमांडेंटConclusion:वीओ ३- वहीं डिप्टी कमांडेन्ट नें राईफल साफ करते वक हुये हादसे में शहिद हुये जवान की जांच की बात कही
अनिल असवाल ,पुरोला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.