उत्तरकाशी: नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट लंबे समय से नगर के कूड़े के लिए कोई ठोस प्रबधंन की नीति नहीं बना पाया है. वहीं अब व्यापारियों से कूड़े के डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के नाम पर शुल्क वसूला जा रहा है. इन सब के बीच पालिका का एक नया कारनामा देखने को मिला है. बाड़ाहाट में व्यापारियों से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के नाम पर सौ रुपए की पर्ची काटी जा रही है. हैरान कर देने वाली बात ये है कि पर्ची साल 2017 की है और उसे कर्मचारी हाथ से काटकर साल 2020 की बना रहे हैं.
व्यापारियों का कहना है कि अभी तक कोई कर्मचारी दुकानों पर डोर टू डोर कलेक्शन के लिए नहीं आया है. मात्र सौ रुपए की पर्ची काटने आए, वो भी साल 2017 की पर्ची के साथ. जिसे कर्मचारियों ने स्वयं हाथ से काटकर साल 2020 का किया है.
ये भी पढ़ें:पुरोला: वॉल पेंटिंग्स दे रही स्वच्छता का संदेश, बच्चों ने दिखाया हुनर
नगरपालिका के कर्मचारियों के इस कारनामे से व्यापारियो में आक्रोश है. व्यापारियों का आरोप है कि कर्मचारी डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के नाम पर पालिका की तरफ से अवैध वसूली कर रही है.