ETV Bharat / state

पुरोला में अभी भी सुलग रहे हैं जंगल, कई हेक्टेयर वन सम्पदा जलकर राख - जंगलों में लगी आग

टौंस वन प्रभाग में अब तक 13 हेक्टेयर वन क्षेत्र में 21 आगजनी की घटनाएं हो चुकी है. स्टाफ की कमी के कारण विभाग को आग पर समय काबू पाने में थोड़ी मुश्किल हो रही है.

purola
सुलग रहे है टौंस वन प्रभाग के जंगल
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 5:45 PM IST

Updated : Nov 11, 2020, 6:35 PM IST

पुरोला: टौंस वन प्रभाग के जंगलों में लगी आग थमने का नाम नहीं ले रही है. यहां प्रभाग कार्यालय से करीब तीन-चार किलोमीटर की परिधि में जंगल धू-धू कर जल रहे हैं. चारों ओर धुंध ही धुंध छा रखी है. वन कर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं, लेकिन जबतक वनकर्मी एक जगह आग बुझा रहे हैं, तभी आग दूसरी जगह सुलग जा रही है.

अभी भी सुलग रहे है टौंस वन प्रभाग के जंगल.

टौंस वन प्रभाग के जंगल करीब एक माह से आग की चपेट में हैं. अब तक कई हेक्टेयर वन सम्पदा आग की भेंट चढ़ चुकी है. मोरी ब्लाक में तो आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है. आग की लपटें खेत खलिहानों तक पहुंच गई थी. जिन पर वनकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया, लेकिन तहसील मुख्यालय पुरोला के आसपास के जंगल गत दो दिनों से धू-धू कर जल रहे हैं. जिससे यहां कई हेक्टेयर वन सम्पदा जलकर राख हो गई है. सबसे ज्यादा नुकसान कस्तकारों व पशु पालकों को उठाना पड़ रहा है, जिन्हें ठंड के सीजन में पशुओं के लिए चारा पत्ती की समस्या से दो-चार होना पड़ेगा.

पढ़ें- पहले दिया तीन तलाक अब डाल रहा हलाला का दबाव, पीड़िता पहुंची थाने

डीएफओ सुबोध काला ने बताया कि वन कर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं. अबतक वन प्रभाग के 13 हेक्टेयर वन क्षेत्र में 21 आगजनी की घटनाएं हो चुकी है. स्टाफ की कमी के कारण आग पर समय काबू पाने में थोड़ी मुश्किल होती है. विभाग में स्टाफ की कमी भी बनी हुई है. कुल 148 पदों के सापेक्ष 64 पद खाली चल रहे है. इस संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.

पुरोला: टौंस वन प्रभाग के जंगलों में लगी आग थमने का नाम नहीं ले रही है. यहां प्रभाग कार्यालय से करीब तीन-चार किलोमीटर की परिधि में जंगल धू-धू कर जल रहे हैं. चारों ओर धुंध ही धुंध छा रखी है. वन कर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं, लेकिन जबतक वनकर्मी एक जगह आग बुझा रहे हैं, तभी आग दूसरी जगह सुलग जा रही है.

अभी भी सुलग रहे है टौंस वन प्रभाग के जंगल.

टौंस वन प्रभाग के जंगल करीब एक माह से आग की चपेट में हैं. अब तक कई हेक्टेयर वन सम्पदा आग की भेंट चढ़ चुकी है. मोरी ब्लाक में तो आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है. आग की लपटें खेत खलिहानों तक पहुंच गई थी. जिन पर वनकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया, लेकिन तहसील मुख्यालय पुरोला के आसपास के जंगल गत दो दिनों से धू-धू कर जल रहे हैं. जिससे यहां कई हेक्टेयर वन सम्पदा जलकर राख हो गई है. सबसे ज्यादा नुकसान कस्तकारों व पशु पालकों को उठाना पड़ रहा है, जिन्हें ठंड के सीजन में पशुओं के लिए चारा पत्ती की समस्या से दो-चार होना पड़ेगा.

पढ़ें- पहले दिया तीन तलाक अब डाल रहा हलाला का दबाव, पीड़िता पहुंची थाने

डीएफओ सुबोध काला ने बताया कि वन कर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं. अबतक वन प्रभाग के 13 हेक्टेयर वन क्षेत्र में 21 आगजनी की घटनाएं हो चुकी है. स्टाफ की कमी के कारण आग पर समय काबू पाने में थोड़ी मुश्किल होती है. विभाग में स्टाफ की कमी भी बनी हुई है. कुल 148 पदों के सापेक्ष 64 पद खाली चल रहे है. इस संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.

Last Updated : Nov 11, 2020, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.