पुरोला: खिलाड़ी गांव के एक जंगल में रविवार को अचानक भीषण आग लग गई. इस हादसे में ग्रामीणों की कई हेक्टेयर भूमि पर उगी हरी घास आग की चपेट में आ गई. आग की भयावहता देखते हुए ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर सर्विस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची टीम ने तुरंत आग पर काबू पा लिया.
बता दें कि, पुरोला तहसील मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर खिलाड़ी गांव के एक जंगल में रविवार दोपहर अचानक आग लगने से ग्रामीणों की कई हेक्टेयर भूमि जलकर राख हो गई. वहीं, एक आवासीय भवन भी आंशिक रूप से जल गया. ग्रामीणों ने मामले की सूचना वक्त रहते पुलिस और फायर सर्विस की टीम को दी. जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया.
पढ़ें- खिर्सू क्षेत्र के कई गांवों में गुलदार का आतंक, ग्रामीणों ने की आदमखोर घोषित करने की मांग
ग्रामीणों ने बताया कि तहसील मुख्यालय के जंगल में इससे पहले भी आग लग चुकी है. क्षेत्र में लगातार आगजनी की घटनाएं देखने को मिल रही हैं लेकिन, प्रशासन यहां फायर स्टेशन स्थापित करने में नाकाम दिखाई दे रहा है. उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय नेता भी चुनाव के वक्त फायर स्टेशन को मुद्दा बनाकर वोट हासिल कर लेते हैं लेकिन, उसके बाद क्षेत्र की समस्याओं से मुंह मोड़ लेते हैं.