उत्तरकाशी/श्रीनगर: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में शुक्रवार को हुई बारिश वन विभाग के लिए किसी वरदान सी साबित हुई है. बारिश की वजह से जहां पहाड़ों का मौसम सुहाना हो गया, वहीं, जंगलों में लगी आग भी बुझ गई (Forest fire extinguished), जिसे बुझाने के लिए वन विभाग के पसीने छूटे हुए थे.
बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड सूरज की तपिश झेल रहा है, जिसे पहाड़ियों पर भी लोगों को गर्मियों का एहसास हो रहा था. वहीं, इस गर्मी में जंगलों में लगी आग ने वन विभाग के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन की ग्रामीणों की मुश्किलें भी बढ़ा रखी थी. इस फायर सीजन में कई सौ हेक्टयर जंगल वनाग्नि में बर्बाद हो चुका (Forest fire in uttarakhand) है. गर्मी के वजह से आग और भीषण होता जा रही है. कई इलाकों में वनाग्नि रिआयशी इलाकों तक पहुंच गई थी, लेकिन वन विभाग जंगलों में लगी आग को काबू नहीं कर पा रहा था.
पढ़ें- केदारनाथ में शुरू हुए दूसरे चरण के पुनर्निर्माण कार्य, 6 मई को खुलेंगे कपाट
वहीं, शुक्रवार को उत्तरकाशी में हुई बारिश से वन विभाग को बड़ी राहत. बारिश की वजह से जंगलों की आग शांत हो गई. बारिश ने वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी कमी आई है. बता दें कि बीते दिनों उत्तरकाशी का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, लेकिन बारिश के बाद अधिकतम तापमान में 5 से 7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.
गणेश गोदियाल ने बीजेपी पर साधा निशाना: वैसे तो जंगलों में लगी आग का मुद्दा प्रदेश की सियासत में भी गरमा गया है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी वनाग्नि को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि बीजेपी सरकार धर्म की राजनीति कर रही है, जबकि असल मुद्दों पर सोई हुई है. श्रीनगर में 67 हेक्टेयर से ज्यादा जंगल जलकर राख हो गया है.