उत्तरकाशी/बागेश्वरः फायर सीजन आते ही उत्तरकाशी जिले में वनाग्नि विकराल रूप लेने लगी है. आए दिन जिला मुख्यालय के आसपास समेत उत्तरकाशी वन प्रभाग के विभिन्न रेंज के जंगल जल रहे हैं. जिस कारण लाखों की वन संपदा जलकर राख हो चुकी है तो वहीं, वनाग्नि के विकराल रूप लेने के बाद अभी तक इसे रोकने के लिए वन विभाग की तैयारी धरातल पर नहीं दिख रही है. मात्र फाइलों तक ही वनाग्नि को रोकने के लिए वन महकमा और प्रदेश सरकार विशेष योजनाएं तैयार कर रही है.
बता दें कि बीते दो दिनों से उत्तरकाशी वन प्रभाग के मुखेम रेंज समेत धरासू रेंज में जंगल धू-धू कर जल रहे हैं. जंगलों में लगे आग से उठने वाले धुएं से कई क्षेत्रों में धुंध फैली हुई है. वनों के जलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. जिससे लाखों की वन संपदा को नुकसान हो चुका है. वहीं, वन विभाग जिला मुख्यालय के आसपास की वनाग्नि को रोकने के लिए कोई कारगर कदम तक नहीं उठा पा रही है तो दूरस्थ जंगलों में उम्मीद करना बेईमानी होगा. वहीं, जब मामले में डीएफओ उत्तरकाशी वन प्रभाग से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया.
ये भी पढ़ेंः आग के संकट से कब बाहर निकलेंगे उत्तराखंड के जंगल?
बागेश्वर में डीएम ऑफिस तक फैली जंगल की आग
बागेश्वर में जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण अंचलों के जंगल खूब धधक रहे हैं. जिलाधिकारी कार्यालय और आपदा कंट्रोल रूम के नजदीक तक आग पहुंच गई. आग से बिजली का तार भी जलकर गिर गया. वहीं, अग्निशमन और वन विभाग की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया.